Apaar Card Kaise Banaye 2025: दोस्तों जब स्टूडेंट जॉब के लिए जाते हैं तो उसे एडमिशन करने पड़ते हैं या किसी अन्य काम के लिए जहां एजुकेशनल डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है तो उन्हें अपनी फाइल्स को संभालने में बहुत परेशानी होती है इस समस्या को देखते हुए सरकार ने Apaar Card लॉन्च किया है जो हर भारत के स्टूडेंट के लिए जरूरी है।
इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बताएंगे Apaar Card Kaise Banaye ,Apaar Card Kaise Download kare और इसका क्या फायदे हैं और इसका उपयोग कहां हो सकता है इसे बनाने में क्या प्रक्रिया है अगर आप भी Apaar Card के बारे में बहुत ज्यादा जाना चाहते हैं और Apaar Card Online बनवाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंतिम तक पढ़े, ताकि Apaar Card को बनाकर पूरा लाभ प्राप्त कर सके।
दूसरी तरफ हम बता दे कि, आज के डिजिटल समय में भारत सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बहुत सारे बदलाव और सुधार कर रही है, इन्ही में से एक Apaar Card जिसे (Automated Permanent Academic Account Registry) के रूप में माना जाता है। इस कार्ड का लागू राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के अंतर्गत की गई है। इस कार्ड का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनके शैक्षणिक जानकारी यानी डिटेल्स को डिजिटल के रूप में सुरक्षित रखना है।
यदि आप भी अपार कार्ड बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो, यह कैसे बनती है और क्या आवश्यक दस्तावेज जरूरत पड़ती है और इसका पूरा लाभ क्या है के बारे में जानना चाहते हैं तो यह आर्टिकल सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है या हम आपको विस्तार से अपार कार्ड से संबंधित सभी जरूरी जानकारी बताएंगे जिसके लिए आपको इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक अंतिम तक पढ़ना होगा।
Apaar Card Kaise Banaye 2025 – Overview
Card Name | Apaar Card Kaise Banaye 2025 (Automated Permanent Academic Account Registry) |
उद्देश्य | स्टूडेंट्स के सभी Educational Documents को डिजिटल रूप में सुरक्षित रखना |
लाभ | Documents को खोने का कोई खतरा नहीं, Verification में आसानी, Admission और Exam Form Fill-Up में सहायक |
कौन बनवा सकता है? | 5 साल से अधिक उम्र के सभी स्टूडेंट्स |
आवेदन प्रक्रिया | DigiLocker App के माध्यम से ऑनलाइन |
आवेदन शुल्क | मुफ्त |
जरूरी दस्तावेज | Aadhaar Card, मोबाइल नंबर (Aadhaar से लिंक), कॉलेज रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर |
- Pan Card Online Correction 2025 Apply : अब चुटकियों में पैन कार्ड को ऐसें करें करेक्शन, जानिए क्या है पूरा प्रोसेस और स्टेट्स देखने का पूरा प्रक्रिया?
- Aadhar PVC Card Online Order 2025: आधार पीवीसी कार्ड ऑनलाइन कैसे मंगवाएं? आवेदन प्रक्रिया, शुल्क
Apaar Card Kya Hai?
दोस्तो Apaar Card (Automated Permanent Academic Account Registry) कार्ड भारत सरकार के नेशनल डिजिटल एजुकेशन आर्किटेक्चर (NDEAR) के जरिए एक डिजिटल अकैडमी पहचान पत्र है इसका फुल फॉर्म Automated Permanent Academic Account Registry इसे खास तौर पर स्टूडेंट के लिए बनाया गया है इस कार्ड के जरिए आप सभी स्टूडेंट जिसमें उनके पूरे शैक्षणिक जानकारी यानी डिटेल डिजिटल रूप में सुरक्षित रहेंगे। आगे के लिए इस कार्ड का उपयोग ऐडमिशन फॉर्म फिल और अन्य शिक्षा से जुड़े कई कामों के लिए किया जाएगा।
How to Make Apaar Card?
इस अपार कार्ड को सिर्फ स्टूडेंट बना सकता है कुछ इस प्रकार से निम्नलिखित में दर्शाया गया –
- स्कूल स्टूडेंट( कक्षा 1 से 12 तक)
- वह छात्र जो किसी प्रोफेशनल या वॉक्सनल कोर्स में नामांकित है।
- कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्र
Benefit Of Apaar Card?
अपार कार्ड बनाने के बाद निम्नलिखित फायदे –
- सभी छात्र को एक प्रोफेशनल यूनिक का आईडी जैसे अपार आईडी कार्ड मिलेगी जिससे छात्रा की शैक्षणिक जानकारी हमेशा सुरक्षित रहेंगे।
- स्कूल कॉलेज कोर्स डिग्री और प्रमाण पत्रों की सभी जानकारी डिजिटल संग्रहित होंगे, जिससे फिजिकल डॉक्यूमेंट की जरूरत कम होगा।
- सभी स्टूडेंट के अपार कार्ड को स्कैन करने पर उसके सभी दस्तावेज तुरंत दिख जाएंगे
- अपार कार्ड बन जाने के बाद स्टूडेंट का दस्तावेज खोने का कोई भी खतरा नहीं रहेगा।
- इस समय कई ऐसे स्टूडेंट यानी विद्यार्थी है जो वेरिफिकेशन के समय फर्जी दस्तावेज जमा कर देते हैं, लेकिन अपार कार्ड बनने के बाद यह पूरी तरह से रुक जाएंगे।
- यह कार्ड बन जाने के बाद विद्यार्थी को वेरिफिकेशन के लिए कई सारे दस्तावेज साथ में ले जाने की जरूरत नहीं होगी।
- जब आप किसी परीक्षा का फॉर्म फिल करते हैं तो आपको अपने एजुकेशनल दस्तावेज एक-एक करके अपलोड करने पड़ते हैं लेकिन अपार कार्ड बनने के बाद सिर्फ अपार आईडी डालनी होगी और वह सभी दस्तावेज अपने आप अपलोड हो जाएंगे।
- आपके सभी दस्तावेज डिजिटल के रूप में सुरक्षित रहेंगे आपका कोई दस्तावेज खो जाता है तो आप इसे आसानी से फिर से प्राप्त कर सकते हैं।
Key features of Apaar ID scheme?
- अपार का आईडी योजना को शुरुआत के समय शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा लांच किया गया है।
- यह राष्ट्र शिक्षा नीति (NEP) 2020 संबंधित के अंतर्गत लागू की गई है।
- सभी भारतीय नागरिक जिनकी उम्र 5 वर्ष या उससे ज्यादा है या किसी मान्यता प्राप्त स्कूल कॉलेज या विश्वविद्यालय में पढ़ रहे हैं तो अपार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- अपार का आईडी 12 अंकों का डिजिटल नंबर है
- अपार कार्ड आईडी डिजिलॉकर और Academic Bank of Credits (ABC) के साथ जोड़ा गया है।
Documents required for Apaar ID?
अपार कार्ड बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज निम्नलिखित है –
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- मोबाइल नंबर से आधार लिंक होना चाहिए
- कॉलेज का रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर
इस तरीके के दस्तावेजों से आप अपार कार्ड का आवेदन कर सकते हैं।
Apaar Card Kaise Banaye 2025?
Apaar Card Kaise Banaye 2025 के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना होगा –
- सबसे पहले आपको Google Play Store से DigiLocker App इंस्टॉल या डाउनलोड कर लेना होगा,
- इंस्टॉल कर लेने के बाद आपको ऐप को ओपन कर लेना होगा और अपने आधार नंबर ओटीपी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर लेना होगा,
- यदि आपका डिजिलॉकर में पहले से अकाउंट बना हुआ है तो लॉगिन कर लीजिए,
- लोगिन करने के बाद डिजिलॉकर ऐप का होम पेज आपके सामने खुल जाएगा कुछ इस प्रकार का –
- इसके बाद ऐप में आपको Search for Documents का एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक कर लेना होगा,
- क्लिक कर देने के बाद आपको Apaar Id टाइप करनी है इसके बाद आपके सामने अपार आइडी का ऑप्शन आ जाएंगे जिस पर क्लिक कीजिए, कुछ इस प्रकार का –
- अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें कुछ आपका पर्सनल डिटेल्स मांगेंगे सभी जानकारी को इसमें भरिए और Get Document क्लिक कर दीजिए।
- इसके बाद आपका अपार कार्ड सफलतापूर्वक बन जाएंगे आप इसे डिजिलॉकर का सेक्शन में जाकर चेक कर लीजिए।
How to Download Apaar ID?
Apaar Card बन जाने के बाद डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करना होगा कुछ इस प्रकार –
- सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा कुछ इस प्रकार का –
- ऑफिशल वेबसाइट पर जाने के बाद लॉगिन करना होगा,
- लॉगिन के समय अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी दर्ज करें
- लॉगिन के बाद आपकी अपार आईडी स्क्रीन पर दिखाई देगी इस आपको पीडीएफ फाइल के रूप में डाउनलोड कर लेना होगा।
इस तरीके से अपार कार्ड बन जाने के बाद आप डाउनलोड पीडीएफ के फाइल के रूप में कर पाएंगे।
निष्कर्ष:
बहुत सारे स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिन्हें APAAR Card के बारे में जानकारी नहीं थी, लेकिन वे इस APAAR Card को लेकर बहुत उत्सुक थे। वे जानना चाहते थे कि यह कार्ड कैसे बनाया जा सकता है और इसका use क्या है।
स्टूडेंट्स के इन्हीं सवालों को समझकर मैंने यह लेख लिखा। इस लेख में मैंने APAAR Card से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी है और यह भी बताया है कि APAAR Card को कैसे बनाया जाता है।
मुझे उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। यदि लेख पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों से भी शेयर करिए, ताकि वे भी अपना APAAR Card बना सकें।
Apaar Card Kaise Banaye 2025 : Important Link
Download Apaar Id card | Click Here |
DigiLocker App | Download DigiLocker App |
Official Website | Click Here |