Assam Rifles Technical Tradesman Recruitment 2025: 10वीं 12वीं पास हेतु असम राईफल्स में नौकरी का मौका, जाने कितनी वेकेंसी है और आवेदन प्रोसेस

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (250K+) Join Now

Assam Rifles Technical Tradesman Recruitment 2025: असम राइफल में टेक्निकल एंड ट्रेडमैन का नया रिक्रूटमेंट नोटिफिकेशन रिलीज हो चुका है। वह सभी युवा जो की दसवीं या 12वीं पास है उनके लिए बढ़िया मौका आ चुका है। Assam Rifles द्वारा Technical & Tradesman पदों पर भर्ती का नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसमें कुल 215 पदों पर भर्ती किया जाएगा, जिसका आवेदन प्रक्रिया 22 फरवरी 2025 से शुरू हो चुका है। इसमें आवेदन का अंतिम तारीख 21 मार्च 2025 तक है।

अगर आप इस रिक्रूटमेंट के तहत आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको आज का यह जानकारी शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना चाहिए। आज के इस जानकारी में हमने Assam Rifles Technical & Tradesman Recruitment 2025 से जुड़े सारी जानकारी देने की कोशिश की है। अंत में हमने इस जानकारी से जुड़े आपको एप्लीकेशन प्रोसेस और इंर्पोटेंट लिंक भी प्रोवाइड किया है, ताकि आप तुरंत इसमें आवेदन कर पाए तो चलिए शुरू करते हैं और जान लेते हैं Assam Rifles Technical & Tradesman Recruitment से जुड़े विस्तृत जानकारी।

Assam Rifles Technical Tradesman Recruitment 2025 – All Details

Parameter (पैरामीटर) Details (विवरण)
Name of the Rally (रैली का नाम) Assam Rifles Technical & Tradesman Recruitment 2025
Name of the Article (लेख का नाम) Assam Rifles Rally Bharti 2025
Who Can Apply? (कौन आवेदन कर सकता है?) Every Eligible Applicant Can Apply (प्रत्येक योग्य आवेदक आवेदन कर सकता है)
No of Total Vacancies? (कुल रिक्तियां) 215 Vacancies (215 रिक्तियां)
Mode of Application? (आवेदन का तरीका) Online (ऑनलाइन)
Online Application Starts From? (ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि) 22nd February, 2025 (22 फरवरी, 2025)
Last Date of Online Application? (ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि) 21st March, 2025 (21 मार्च, 2025)
Official Website (आधिकारिक वेबसाइट) Website (वेबसाइट)
Admit Card Will Release On (प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि) Announced Soon (शीघ्र घोषित किया जाएगा)
Date of Recruitment Rally (भर्ती रैली की तिथि) 3rd or 4th week of April 2025 (अप्रैल 2025 का तीसरा या चौथा सप्ताह)
Group B Posts Fee (ग्रुप बी पदों की शुल्क) ₹200/-
Group C Posts Fee (ग्रुप सी पदों की शुल्क) ₹100/-
SC/ST/Female/Ex-Servicemen Fee (एससी/एसटी/महिला/पूर्व सैनिक) Exempted (मुक्त)

असम राइफल में टेक्निकल और ट्रेड्समैन पदों पर नौकरी करने का सुनहरा अवसर – Assam Rifles Technical Tradesman Recruitment 2025

अगर आपने टेक्निकल या ट्रेडमैन का कोर्स किया है,आईटीआई कोर्स कर लिया है, इसके अलावा कोई भी डिप्लोमा या मैकेनिक कोर्स किया है तो आपके लिए एक बढ़िया न्यूज़ निकाल कर आ रहा है। असम राइफल्स की तरफ से Technical & Tradesman के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन निकाला गया है जिसमें आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया रखा गया है जो कि हमने नीचे विस्तार से आपको बताया है अगर आप इन सभी क्राइटेरिया को पूरा करते हैं तो आप इस रिक्रूटमेंट में आवेदन कर सकते हैं और नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

Assam Rifles Technical & Tradesman Recruitment 2025 के तहत आवेदन प्रोसेस 22nd February 2025 से शुरू हो गया है। इसमें आप अंतिम 21st March 2025 तारीख तक ही आवेदन कर सकते हैं। इस रिक्रूटमेंट के तहत आवेदन करने के लिए अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से अलग-अलग एप्लीकेशन फीस देना पड़ेगा। जैसे कि Group B Posts (Religious Teacher, Electrical & Mechanical) के लिए 200 रुपए एप्लीकेशन फीस है। Group C Posts (All Other Trades) श्रेणी के लिए 100 रुपए एप्लीकेशन फीस देना पड़ेगा। और SC/ST/Female/Ex-Servicemen के श्रेणी के लिए कोई भी फीस देना नहीं पड़ेगा।

Read Also: Indian Army Agniveer Recruitment 2025: 8वीं से 12वीं पास युबाओ के लिए शानदार अवसर, अब इंडियन आर्मी में 25000+ पदों पर लिया जा रहा है भर्ती

Important Date (महत्वपुर्ण तिथि)

Event (घटना) Date (तिथि)
Online Application Starts (ऑनलाइन आवेदन शुरू) 22nd February, 2025
Last Date of Online Application (आवेदन की अंतिम तिथि) 21st March, 2025
Admit Card Release Date (प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि) Announced Soon (शीघ्र घोषित किया जाएगा)
Recruitment Rally Date (भर्ती रैली की तिथि) 3rd or 4th week of April 2025 (अप्रैल 2025 का तीसरा या चौथा सप्ताह)

Category Wise Fee Details (एप्लीकेशन फीस)

Category (श्रेणी) Application Fee (आवेदन शुल्क)
Group B Posts (Religious Teacher, Electrical & Mechanical) ₹200/-
Group C Posts (All Other Trades) ₹100/-
SC/ST/Female/Ex-Servicemen Exempted (मुक्त)

Vacancy Details (रिक्तियों का विवरण)

Trade/Post Name (पद का नाम) Total Vacancies (कुल रिक्तियां)
Religious Teacher (धार्मिक शिक्षक) 3
Radio Mechanic (रेडियो मैकेनिक) 8
Lineman Field (लाइनमैन फील्ड) 5
Draughtsman (ड्राफ्ट्समैन) 10
Engineer Equipment Mechanic (इंजीनियर उपकरण मैकेनिक) 4
Electrician Mechanic Vehicle (इलेक्ट्रिशियन मैकेनिक व्हीकल) 17
Recovery Vehicle Mechanic (रिकवरी वाहन मैकेनिक) 2
Upholster (अपहोल्स्टर) 8
Plumber (प्लंबर) 13
Pharmacist (फार्मासिस्ट) 8
X-Ray Assistant (एक्स-रे असिस्टेंट) 10
Veterinary Field Assistant (पशु चिकित्सा फील्ड असिस्टेंट) 3
Safai (General Duty) (सफाई कर्मचारी) 70
Total (कुल) 215 Vacancies (215 रिक्तियां)

Read Also: RRB Group D Admit Card 2025 Download Link (Soon) Exam Date, Eligibility Important Guidelines

Read Also: Bihar Police Constable Vacancy 2025: आ गया बिहार पुलिस में सिपाही भर्ती, 12वीं पास 19 हजार पदों पर ऑनलाइन शुरू, जानिए Eligibility और Selection Process

Required Educational Qualification (आवश्यक शैक्षणिक योग्यता)

Trade/Post Name (पद का नाम) Qualification (योग्यता)
Religious Teacher Graduation with Madhyama in Sanskrit or Bhushan in Hindi (स्नातक + मध्यम संस्कृत या भूषण हिंदी)
Radio Mechanic 10th + Diploma in Electronics/Telecom (10वीं + इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलीकॉम डिप्लोमा)
Lineman Field 10th + ITI in Electrician (10वीं + आईटीआई इलेक्ट्रिशियन)
Draughtsman 12th + Diploma in Architectural Assistantship (12वीं + आर्किटेक्चरल असिस्टेंटशिप डिप्लोमा)
Engineer Equipment Mechanic 10th + ITI in Relevant Trade (10वीं + संबंधित ट्रेड में आईटीआई)
Electrician Mechanic Vehicle 10th + ITI in Motor Mechanic (10वीं + मोटर मैकेनिक आईटीआई)
Recovery Vehicle Mechanic 10th + ITI in Recovery Vehicle Mechanic (10वीं + रिकवरी वाहन मैकेनिक आईटीआई)
Upholster 10th + ITI in Upholstery (10वीं + अपहोल्स्ट्री आईटीआई)
Plumber 10th + ITI in Plumbing (10वीं + प्लंबिंग आईटीआई)
Pharmacist 10+2 + Diploma/Degree in Pharmacy (10+2 + फार्मेसी में डिप्लोमा/डिग्री)
X-Ray Assistant 10+2 + Diploma in Radiology (10+2 + रेडियोलॉजी में डिप्लोमा)
Veterinary Field Assistant 10+2 + Diploma in Veterinary Science (10+2 + पशु चिकित्सा विज्ञान में डिप्लोमा)
Safai (General Duty) 10th Pass (10वीं पास)

Post Wise Age Limit (आयु सीमा)

Trade/Post Name (पद का नाम) Age Limit (आयु सीमा)
Religious Teacher 18-30 Years
Radio Mechanic 18-25 Years
Lineman Field 18-23 Years
Draughtsman 18-25 Years
Engineer Equipment Mechanic 18-23 Years
Electrician Mechanic Vehicle 18-23 Years
Recovery Vehicle Mechanic 18-25 Years
Upholster 18-23 Years
Plumber 18-23 Years
Pharmacist 20-25 Years
X-Ray Assistant 18-23 Years
Veterinary Field Assistant 21-23 Years
Safai (General Duty) 18-23 Years

Selection Process (चयन प्रक्रिया)

Stage (चरण) Details (विवरण)
Physical Standard Test (PST) Height, chest, and weight requirements based on category (लंबाई, छाती और वजन की श्रेणी अनुसार आवश्यकताएं)
Physical Efficiency Test (PET) Male: 5 km run in 24 minutes, Female: 1.6 km run in 8.30 minutes (पुरुष: 5 किमी 24 मिनट में, महिला: 1.6 किमी 8.30 मिनट में)
Trade Test (Skill Test) No marks, qualifying in nature (कोई अंक नहीं, केवल योग्य होना आवश्यक)
Written Test 100 marks, Objective Type (100 अंक, वस्तुनिष्ठ प्रकार)
Qualifying Marks 35% for General/EWS, 33% for SC/ST/OBC (सामान्य/ईडब्ल्यूएस के लिए 35%, एससी/एसटी/ओबीसी के लिए 33%)
Detailed Medical Examination (DME) As per CAPF medical standards (CAPF चिकित्सा मानकों के अनुसार)
Final Merit List Based on written test scores and overall performance (लिखित परीक्षा अंक और समग्र प्रदर्शन के आधार पर)

Assam Rifles Technical Tradesman Recruitment 2025 Online Application Process

अगर आप Assam Rifles Technical Tradesman Recruitment 2025 के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आप ऑनलाइन घर बैठे ही आवेदन कर सकते हैं। नीचे हमने आवेदन करने का पूरा प्रोसेस बता दिया है जिसको फॉलो करके आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं –

  • इस Assam Rifles Technical Tradesman Recruitment 2025 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा।

Assam Rifles Technical Tradesman Recruitment 2025: 10वीं 12वीं पास हेतु असम राईफल्स में नौकरी का मौका, जाने कितनी वेकेंसी है और आवेदन प्रोसेस

  • इसके बाद आपको असम राइफल्स टेक्निकल एंड ट्रेड्समैन रिक्रूटमेंट 2025 का एक ऑप्शन मिलेगा जहां पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा जो कि कुछ इस प्रकार का होगा –

Assam Rifles Technical Tradesman Recruitment 2025: 10वीं 12वीं पास हेतु असम राईफल्स में नौकरी का मौका, जाने कितनी वेकेंसी है और आवेदन प्रोसेस

  • Assam Rifles Technical & Tradesman Recruitment 2025 Application Form में मांगी गई सभी जानकारी आपको ध्यानपूर्वक भरना है।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी दस्तावेजों को अपलोड करना है।
  • अंत में सबमिट करते ही आपका एप्लीकेशन सक्सेसफुल सबमिट हो जाएगा।
  • आपको एक रिसिप्ट कॉपी दिया जाएगा जिसको आपके पास सुरक्षित रखना है, इस रिसिप्ट कॉपी से आप फ्यूचर में एप्लीकेशन फॉर्म का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

ऊपर हमने जो प्रक्रिया बताया है इस प्रक्रिया को कोई भी घर बैठे अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप की मदद से फॉलो करके आवेदन कर सकता है। लेकिन ध्यान रहे आवेदन करने से पहले Assam Rifles Technical & Tradesman Recruitment 2025 Official Notification को एक बार जरूर पढ़ ले और अपने सारे डाउट को क्लियर कर ले।

सारांश

उम्मीद है दोस्तों आज का यह आर्टिकल आपको हेल्पफुल लगा होगा। आज के इस Assam Rifles Technical Tradesman Recruitment 2025 के जानकारी में हमने आपको इस रिक्रूटमेंट के तहत पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। जैसे इसमें कैसे आवेदन कर सकते हैं, आवेदन के लिए क्या-क्या क्राइटेरिया की जरूरत है, इसमें एप्लीकेशन फीस और सैलरी इत्यादि क्या-क्या रहेगी सब कुछ जानकारी हमने विस्तार से बताया है। अंत में आपके लिए इंर्पोटेंट लिंक भी प्रोवाइड कर दिया है ताकि आवेदन करने में आपको कोई परेशानी ना आए। और आप एप्लीकेशन प्रोसेस जानने के बाद सीधा आवेदन कर पाए।

अगर यह आर्टिकल आपको हेल्पफुल लगता है तो इसे जरूर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उनको भी इस रिक्रूटमेंट के बारे में जानकारी पता चले।

Important Links

Official Website Visit Here
Direct Link To Apply Online In Assam Rifles Technical & Tradesman Recruitment 2025 Apply Here
Official Notification Click To View