Best Career Options After 10th &11th: नमस्कार दोस्तों क्या आप भी परेशान हैं कि आपको दसवीं पास करने के बाद कौन सी पढ़ाई करनी चाहिए या फिर आपको कौन से कोर्स करने चाहिए , जो कि आपको आपके आने वाले भविष्य में एक अच्छी जॉब दिला पाए। आज का यह आर्टिकल इसी से संबंधित है, आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं की दसवीं पास करने के बाद कौन-कौन से पढ़ाई के रास्ते हैं , जिनमें से आप अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकते हैं,
कई बार छात्रों के पास जानकारी के अभाव होने की वजह से वह सही चीज नहीं चुन पाते हैं तो ऐसा आपके साथ ना हो इसीलिए हमने आपके लिए यह पूरा आर्टिकल लिखा है इस आर्टिकल के माध्यम से आपको सारी चीज बहुत ही आसान भाषा में समझाई गई है , तो आप इस आर्टिकल (10 वी बाद क्या करे) को पूरा जरूर पढ़े।
Also Read– PVC Voter ID Card Online Apply 2025 : अब घर बैठे ऑनलाइन आर्डर करे पीवीसी वोटर कार्ड
Best Career Options After 10th &11th:– Overview
Article Name | Best Career Options After 10th &11th |
Article Category | Career |
After Which Class? | 10th &11th Class |
Year | 2025 |
Homepage | shikshamarg.com |
10 वी बाद 12 वी करे –Career Options After 10th &11th in india
दोस्तों हम बात करें कि अगर आपने दसवीं पास कर लिए तो दसवीं पास करने के बाद आप 11वीं कक्षा में प्रवेश ले सकते हैं और अपने 11वीं और 12वीं कक्षा को पास कर सकते हैं, 12वीं कक्षा में प्रवेश लेने के लिए आपके पास तीन तरह के स्ट्रीम्स होते हैं, जिनमें आपका आता है कला (Arts) , विज्ञान (Science) और कॉमर्स/वाणिज्य (Commerce) , तीनों स्ट्रीम्स अपनी अपनी जगह अपने महत्व रखते है यह आपके ऊपर निर्भर है कि आप किस स्ट्रीम से अपनी पढ़ाई को आगे जारी करना चाहते है।
Arts Stream
बात करें , अगर आप कला के क्षेत्र में अपनी पढ़ाई को कंटिन्यू करना चाहते हो तो आप आर्ट्स स्ट्रीम ले सकते हो , इसे आप 10 वी बाद कर सकते है , जिन बच्चों का इंट्रेस्ट कला के क्षेत्र में है , वो कला विषयों को चुन सकते है , अगर हम बात करे इसके विषय के बारे में तो इसमें आपका हिन्दी , इंग्लिश , हिस्ट्री, सामाजिक विज्ञान , कला , गृह विज्ञान जैसे विषय होते है , जिनमें भी आप अपने हिसाब से चुन सकते हैं।
Science Stream
वहीं पर अगर आपकी रुचि विज्ञान के क्षेत्र में है , और आपको गणित विषय अच्छा लगता है तो आप साइंस स्ट्रीम में ही मैथ फिजिक्स और केमिस्ट्री विषय को मुख्य रूप से चुन सकते है , वहीं पर अगर आपको मैथ विषय पसंद नहीं है आप जीव विज्ञान के विषय को ले सकते हो जिसमें आपका स्ट्रीम विज्ञान ही होगा लेकिन इसमें आपके मुख्य विषय होंगे फिजिक्स (भौतिक विज्ञान) , केमिस्ट्री (रसायन विज्ञान) और बायोलॉजी (जीव विज्ञान) , इसमें आपका गणित विषय की जगह बायोलॉजी विषय आ जाती है।
Commerce Stream
तीसरा आपका होता है कॉमर्स (वाणिज्य) , अगर आपका रुचि वाणिज्य के क्षेत्र में है , आप आगे अपनी पढ़ाई कॉमर्स के क्षेत्र में करना चाहते हैं तो आप कॉमर्स स्ट्रीम को चुन सकते हैं ,
वाणिज्य स्ट्रीम से 12th करने पर आपको Economics , Business Studies , Accountancy , English जैसे विषय पढ़ने होते हैं दोस्तों ये हो गया की आप 10वीं के बाद अगर 11वीं और 12वीं करना चाहते हैं तो आपके पास कौन-कौन से स्ट्रीम्स है जिन्हें आप सेलेक्ट कर सकते हो,
यह आपके ऊपर पूर्णतया निर्भर करता है कि आप अपनी पढ़ाई को किस क्षेत्र में करना चाहते हो ,आप कौन सी Stream में करना चाहते हो , मैं आपको यही सजेशन दूंगा कि आपकी रुचि जिस भी स्ट्रीम में है आप उसे ही चुने।
ITI Course After Class 10Th
दोस्तों दसवीं करने के बाद बहुत सारे छात्र होते हैं जो टेक्नोलॉजी की फील्ड में जाना चाहते हैं तो उनमें से आपका सबसे पहले नंबर पर आता है आईटीआई , आईटीआई का पूर्ण रूप होता है इंडस्ट्रियल ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट , इसके माध्यम से आपको टेक्निकल फील्ड की जानकारी होती है क्योंकि इसमें आपको टेक्निकल चीजों के बारे में पढ़ाया जाता है और यह कोर्स आपका पूरी तरीके से टेक्नोलॉजी से रिलेटेड होता है आईटीआई में दोस्तों बहुत सारे ब्रांच होते हैं इनमें आप कोई भी एक ब्रांच से अपने आईटीआई कोर्स को कर सकते हो जैसे कि इसमें आप इलेक्ट्रीशियन , फिटर , प्लंबर , ड्राफ्टमैन , मैकेनिक
जैसे कई सारे ब्रांच होते हैं जिनसे आप अपने कोर्स को कर सकते हो। दोस्तों यह जो कोर्स होता है वह 6 महीने से लेकर 2 साल का होता है और इस कोर्स को करने के बाद आप एक स्किल्ड पर्सन हो जाओगे जिससे आपको आने वाले समय में जॉब्स मिलने में बहुत ही ज्यादा आसानी हो जाती है तो अगर आप कम समय में अपनी पढ़ाई को कंप्लीट करके एक जॉब करना चाहते हो तो दसवीं करने के बाद आईटीआई आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
दोस्तों आईटीआई कोर्स आपके लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण तब साबित हो जाएगा जब आप कम समय में एक अच्छी प्राइवेट जॉब करना चाहते हो क्योंकि बहुत ही कम समय में आप इसे कंप्लीट कर सकते हो जैसा कि मैंने आपको ऊपर ही बताया कि यह कोर्स 6 महीने से 2 साल के अंदर ही पूरा हो जाता है तो इसे आप लोग बहुत ही आसानी से करके , जॉब रेडी बन सकते हो।
Polytechnic Course After Class 10Th
दोस्तों अगली जानकारी हम आपको देने वाले हैं पॉलिटेक्निक के बारे में , जिसे आप 10वीं पास करने के बाद भी कर सकते हो, दोस्तों पॉलिटेक्निक , आईटीआई का एक एडवांस्ड लेवल है, जिसमें आपको और भी पढ़ाई डिटेल में कराईं जाती हैं चाहे वह टेक्नोलॉजी प्रैक्टिकल के बारे में हो या फिर थियोरेटिकल टेक्नोलॉजी के बारे में हो , इसमें कई तरह के ब्रांच होते हैं जिनमें से आप अपने पसंद के अनुसार सेलेक्ट करके अपनी पढ़ाई को कर सकते हो ।
इसमें आपका मैकेनिकल इंजीनियरिंग , सिविल इंजीनियरिंग , इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग , इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी , ड्राफ्टिंग इंजीनियरिंग और फैशन टेक्नोलॉजी जैसे कई सारे ब्रांच होते हैं जिनमें आप अपने पसंद के अनुसार कोर्स को सेलेक्ट करके अपनी पढ़ाई को कंप्लीट कर सकते हो ,
दोस्तों अगर हम पॉलिटेक्निक कोर्स के अवधि की बात करें तो दसवीं करने के बाद यह कोर्स 3 साल का होता है और 3 साल कंप्लीट करने के बाद जैसा कि मैंने आपको बताया आईटीआई में आप लोग एक स्किल पर्सन हो जाते हो उसी तरीके से इसमें भी आपको पॉलिटेक्निक कोर्स करने के बाद जॉब्स मिलने में बहुत ही ज्यादा आसानी होती है पॉलिटेक्निक करने के बाद आप प्राइवेट सेक्टर और गवर्नमेंट सेक्टर दोनों जगह पर जॉब्स करने के लिए एलिजिबल हो जाओगे।
Jobs After Polytechnic (Privet & Govt Sector )
दोस्तों पॉलिटेक्निक करने के बाद आप प्राइवेट सेक्टर में जॉब्स कर सकते हो , वहीं पर आप गवर्नमेंट सेक्टर के जॉब्स के लिए भी अप्लाई कर सकते हो , प्राइवेट सेक्टर में बहुत सारी कंपनी है जिनके इंटरव्यूज ऑनलाइन कंडक्ट कराए जाते हैं या फिर आप वॉक इन इंटरव्यू देकर के भी जॉब कर सकते हो वहीं पर पॉलिटेक्निक करने के बाद बहुत सारी गवर्नमेंट वैकेंसी निकल कर आती हैं जिनके लिए आप अप्लाई कर सकते हो
अगर हम बात करें गवर्नमेंट वैकेंसी की तो इसमें आपका SSC JE , Railway JE , PWD JE और भी बहुत सारे गवर्नमेंट संस्थान है जैसे की BHEL, GAIL , DRDO , IDRO , NTPC , BARC Etc इन सब में वैकेंसी निकल कर आती हैं जिन्हें आप लोग ऑनलाइन अप्लाई करके उनके एग्जाम को क्लियर करके यहां पर जॉब कर सकते हो।
Short Term Skill Based Course After 10Th
दोस्तों आज का समय ऐसा है कि अगर आपके पास स्किल है तो आप कहीं से भी जॉब्स कर सकते हो और एक अच्छी खासी इनकम भी कर सकते हो तो अगला हमारा टॉपिक इसी के ऊपर है कि दसवीं करने के बाद आप किसी भी फील्ड में कोई भी एक स्किल सीख सकते हो, स्किल के लिए आपको कोई जरूरी नहीं है कि आप किसी कालेज में कोर्स करो करो, या कहीं पर एडमिशन लो इसे आप ऑनलाइन माध्यम से सीख करके खुद डेवलप कर सकते हो
अगर हम बात करें कि शॉर्ट टर्म स्किल में क्या-क्या आता है तो इसमें आप , Computer Course (Data Entry , C++ ) , मल्टीमीडिया , UI/UX सीख सकते हो इसके अलावा आप लोग वीडियो एडिटिंग , सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और भी बहुत सारी चीज हैं जिन्हें आप कम समय में सीख करके एक स्किल्ड बन सकते हो और इसकी सहायता से आप एक पार्ट टाइम या फिर फुल टाइम जॉब कर सकते हो।
Part Time & Full Time
दोस्तो ऊपर बताए गए स्किल को सीखने के बाद आप इसे Part Time या Full Time जॉब्स के रूप में कर सकते है। और एक अच्छी खासी Income कर सकते है। दोस्तों दसवीं करने के बाद आपको क्या करना चाहिए या फिर आपके लिए कौन-कौन से रास्ते हैं , उम्मीद है आपको ऊपर बताए गए जानकारी से कुछ सहायता मिला होगा , आपको इसमें से क्या करना है या फिर आप क्या करना चाहते हैं तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से जरूर साझा करिए।
Conclusions
दोस्तों यह पूरी जानकारी आप लोगों के लिए है कि दसवीं करने के बाद आप पढ़ाई के क्षेत्र में क्या-क्या कर सकते हो जिससे आपको आपके आने वाले फ्यूचर में हेल्प मिलेगी , उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी आप 10वीं करने के बाद क्या करना चाहते हो या फिर क्या कर रहे हो हमें कमेंट के माध्यम से हमें जरूर बताएं साथ ही ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे इस वेबसाइट को फॉलो करना मत भूले ,आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद।
Important Link
Career | Click Here |
Join Our Telegram Channel | Click Here |
Official Website | Click Here |