Best Graduation Course After Class 12th – Best Course After Class 12th For Science/Arts/Commerce All Students.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (250K+) Join Now

Best Graduation Course After Class 12th: नमस्कार दोस्तों आज का यह आर्टिकल आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है , अगर आप यह जानना चाहते हो की 12वीं कक्षा पास करने के बाद आपको कौन-कौन से कोर्सेज करने के ऑप्शंस मिलते हैं या फिर आप कौन-कौन से कोर्स कर सकते हो तो आज की यह जानकारी आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है ,

इस आर्टिकल को आप अंत तक जरूर पढ़ें इस आर्टिकल के माध्यम से चाहे अपने 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम से की हो या फिर कॉमर्स स्ट्रीम से की हो या फिर आपने साइंस स्ट्रीम से किया है सभी के लिए यह आर्टिकल काफी महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से हमने सभी स्ट्रीम से 12वीं करने के बाद कौन-कौन से करियर ऑप्शंस है उसकी जानकारी डिटेल में आप सभी तक पहुंचाई हैं , Best Career For Graduation After Class 12th.

Best Graduation Course After Class 12th

Best Graduation Course After Class 12th – Best Course After Class 12th For Science/Arts/Commerce All Students. – Highlight

Stream Top Career Options After 12th
Arts Stream Bachelor of Arts (BA): Specialize in subjects like Psychology, History, Sociology, Journalism, etc.
Bachelor of Fine Arts (BFA): Focus on visual arts, performing arts, and literary arts.
Bachelor of Journalism & Mass Communication (BJMC): Career in journalism and mass media.
Bachelor of Design/Fashion/Interior Design: Explore creative fields like design, fashion, or interior decoration.
Law and Management: Courses like Integrated Law (BA+LLB), BMS, BBA focus on business management, entrepreneurship, and leadership.
Commerce Stream Bachelor of Commerce (B.Com): Focus on accounting, finance, and business management.
Bachelor of Business Administration (BBA): Enhances managerial and leadership skills.
Chartered Accountant (CA): Specialize in accounting and finance.
Company Secretary (CS): Focus on corporate governance and finance.
Science Stream Bachelor of Technology (B.Tech): Choose from fields like Computer Science, Mechanical, Electrical, Civil Engineering.
Bachelor of Engineering (BE): Similar to B.Tech, focuses on engineering principles.
Bachelor of Medicine and Surgery (MBBS): Career in medical science.
Bachelor of Pharmacy (B.Pharm): Focus on pharmaceutical science.
Bachelor of Science (B.Sc): Specialize in subjects like Physics, Chemistry, Biology, or Mathematics.
Bachelor of Computer Applications (BCA): Focus on IT and software development.
Bachelor of Science in Data Science: Learn data analysis, machine learning, and statistics.

Best Career Option After Class 12th With Arts Stream

सबसे पहले बात करते हैं कि अगर आपने 12वीं कक्षा आर्ट्स स्ट्रीम से पास की है तो आपके लिए आगे कौन-कौन से करियर ऑप्शंस है

Bachelor Of Arts (BA)

बैचलर आफ आर्ट्स यानी कि BA , दोस्तों 12वीं कक्षा आर्ट्स स्ट्रीम से कंप्लीट करने के बाद आप BA कोर्स कर सकते हो जिसमें आप आप अपने मनपसंद सब्जेक्ट से स्पेशलाइजेशन भी कर सकते हो इसमें आप साइकोलॉजी , हिस्ट्री , जियोग्राफी , आर्कियोलॉजी , जर्नलिज्म , मास कम्युनिकेशन , सोशियोलॉजी और एंथ्रोपोलॉजी जैसे सब्जेक्ट का अध्ययन करते हैं।

Bachelor Of Fine Arts (BFA)

आप बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स जिसे आप लोग BFA के नाम से जानते हैं आप इस कोर्स को भी सकते हो , इस कोर्स में आप लोग सामन्यतः आर्ट , परफॉर्मिंग आर्ट्स , लिटरेसी आर्ट जैसी चीजों पर फोकस करके यह कोर्स बनाया गया है तो आप इस कोर्स में भी प्रवेश ले सकते हो , और Arts का पूरी तरीके से अध्ययन कर सकते हैं।

Bachelor Of Journalism and Mass Communication (BJMC)

आप बैचलर ऑफ़ जर्नलिज्म एंड मैस कम्युनिकेशन (BJMC) में अपने करियर को आगे बढ़ा सकते हो , बीजेएमसी अध्ययन करने वाले स्टूडेंट अपने करियर को जर्नलिज्म मास कम्युनिकेशन जैसे फील्ड में बनाते हैं तो अगर आप अपनी करियर को जर्नलिज्म या फिर मास कम्युनिकेशन जैसे फील्ड में बनाना चाहते हो तो आप बैचलर आफ जर्नलिज्म एंड मस्क कम्युनिकेशन कोर्स को कर सकते हो।

Bachelor Of Design / Bachelor Of Fashion Design/ Interior Design

आप डिजाइन के फील्ड में भी कोर्सेज को कर सकते हो जिसमें बैचलर ऑफ डिजाइन , बैचलर ऑफ फैशन डिजाइन और इंटीरियर डिजाइन जैसे कोर्स शामिल है , इन कोर्स में डिजाइन से जुड़ी चीज़ों को पढ़ते और सीखते हो।

Law and Management Field Course After Class 12th Arts Stream

वहीं पर आप 12वीं अगर आपने आर्ट्स से किया हुआ है तो आप लॉ एंड मैनेजमेंट के फील्ड में भी जा सकते हो जिसमें आप इंटीग्रेटेड लॉ (BA + LLB) कर सकते हो जो की एक 5 साल का कोर्स होता है ,

वहीं पर बैचलर आफ मैनेजमेंट स्टडीज (BMS) यानी कि बीएमसी आप कर सकते हो इसके दौरान आप अपने मैनेजमेंट स्किल , लीडरशिप स्किल और एंटरप्रेन्योरशिप स्किल को बिल्ड अप करोगे। इसके अलावा आप बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) भी कर सकते हो जो की पूरी तरीके से फोकस होता है बिजनेस मैनेजमेंट , फाइनेंस और मार्केटिंग के ऊपर तो आप अगर 12वीं कक्षा Arts से पास किए हैं

या फिर करने वाले हैं और अपने आगे के फ्यूचर कोर्सेज के बारे में जानना चाहते हो तो यहां पर मैंने आपको बता दिया कि किस तरीके से आप लॉ एंड मैनेजमेंट में भी जा सकते हो डिजाइन में भी जा सकते हो और नॉर्मल साइंस और ह्यूमैनिटीज के क्षेत्र में भी आप अपने कोर्सेज को कर सकते हो।

Best Career Option After Class 12th With Commerce Stream.

दोस्तों अगर हम लोग बात करें कि अगर आपने अपने 12वीं क्लास को कॉमर्स स्ट्रीम से पास किया है तो आप आगे के समय में कौन-कौन से कोर्सेज को चुन सकते हो यहां पर मैंने आप लोगों को डिटेल में जानकारी दी है ,

Bachelor Of Commerce (B.Com

सबसे पहले नंबर पर आपका आता है बैचलर ऑफ कॉमर्स , यह एक पॉप्युलर कोर्स है जो कि आप लोगों का अकाउंटिंग , फाइनेंस , इकोनामी एंड बिजनेस मैनेजमेंट जैसी चीजों को कवर करता है और इस कोर्स को करने के बाद आप लोग इन सभी क्षेत्रों में जा सकते हो।

Bachelor Of Business Administration (BBA

वहीं पर आपका अगला आता है बैचलर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) , यह कोर्स फोकस होता है आपके मैनेजरियल एंड लीडरशिप स्किल को बढ़ाने के लिए, यह कोर्स आपकी स्पेशलाइजेशन को मार्केटिंग और फाइनेंस में बढाता हैं , तो आप इस कोर्स में भी प्रवेश ले सकते हैं।

Chartered Accountant (CA)

आप चार्टर्ड अकाउंटेंसी के कोर्स को कर सकते हो जो कि आप लोगों का पूरी तरीके से फोकस होता है अकाउंटिंग पर। जितने भी बड़े-बड़े इंस्टिट्यूट होते हैं वहां पर चार्टर्ड अकाउंटेंट की जरूरत होती है, आप लोग चार्टर्ड अकाउंटेंसी के कोर्स को करके इस जॉब को कर सकते हो।

Company Secretary (CS)

इसके अलावा आप लोग कंपनी सेक्रेटरी के कोर्स को कर सकते हो जो की पूरी तरीके से एक प्रोफेशनल कोर्स है जिसमें आप लोगों को कॉरपोरेट गवर्नेंस और लॉ और इसके साथ फाइनेंस की पूरी जानकारी मिलती है।

Read Also..

Best Career Option After Class 12th With Science Stream.

दोस्तों हम लोग आगे जानने वाले हैं कि अगर आप लोगों ने 12वीं साइंस स्ट्रीम से की हुई है तो आप लोगों के पास कौन-कौन से करियर ऑप्शन है यानी कि कौन-कौन से कोर्सेज हैं जिनको आप लोग 12वीं साइंस स्ट्रीम से करने के बाद कर सकते हो।

Bachelor Of Technology (B.Tech)

सबसे पहले आप लोग बैचलर आफ टेक्नोलॉजी , जो की बहुत ही ज्यादा पॉपुलर कोर्स है इसे आप कर सकते हो इस कोर्स को आप लोग अपने मनपसंद फील्ड में कर सकते हो जिसमें आप लोगों का आता है कंप्यूटर साइंस , मैकेनिकल , इलेक्ट्रिकल , सिविल , एयरोस्पेस और भी बहुत सारे फील्ड है जो कि आप अपने मनपसंद के हिसाब से चुन सकते हो और अपने बीटेक कोर्स को कर सकते हो।

Bachelor Of Engineering (BE)

इसके अलावा दूसरा आप लोगों का आता है बैचलर आफ इंजीनियरिंग यह भी आप लोगों का बीटेक की तरह ही होता है जिसमें बहुत सारे फेमस इंजीनियरिंग कोर्सेज होते हैं और इनमें से आप किसी एक में एडमिशन लेकर अपने भी कोर्स को कंप्लीट कर सकते हो यह पूरी तरीके से फोकस होता है आप लोगों के इंजीनियरिंग प्रिंसिपल और उनके एप्लीकेशन पर।

Bachelor Of Architecture (B Arch)

वहीं पर अगला आपका आता है बैचलर आफ आर्किटेक्चर इस कोर्स को भी आप लोग कर सकते हो इस कोर्स में आपको बिल्डिंग डिजाइन , आर्किटेक्चर और कांट्रेक्चुअल चीजों के बारे में जानकारी मिलती है और आप इनसे जुड़ी विषयों का अध्ययन इसमें करते हों।

Bachelor Of Medicine Bachelor of Surgery (BMBS)

इसके अलावा आप लोग मेडिकल क्षेत्र में भी जा सकते हो जैसे कि आप लोग बैचलर ऑफ मेडिसिन बैचलर ऑफ सर्जरी यानी की एमबीबीएस कोर्स को कर सकते हो जो की एक प्रोफेशनल डिग्री है मेडिसिन और सर्जरी के लिए , तो आप BMBS कोर्स में भी प्रवेश ले सकते है,

Bachelor Of Dental Surgery (BDS)

वहीं पर आप लोग बैचलर आफ डेंटल सर्जरी यानी कि बीडीएस कोर्स को कर सकते हो जो की एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है Densities के लिए , तो आप इस कोर्स को भी कर सकते हैं

Bachelor Of Pharmacy (B Pharm)

आप बैचलर आफ फार्मेसी के कोर्स में एडमिशन ले सकते हो जो की पूरी तरीके से आप का फार्मासिस्टिकल साइंस एंड फार्मेसी प्रैक्टिस के ऊपर होता है और इसमें आप इन सभी चीजों के बारे में सिखाते हो , इसके अलावा आप लोग बैचलर ऑफ साइंस इन नर्सिंग BSc Nursing कर सकते हो जो की एक डिग्री कोर्स है नर्सिंग और हेल्थ केयर के लिए।

Bachelor Of Science (BSc)

आप पूरे साइंस के कोर्सेज को भी कर सकते हो जिसमें आपका आता है बैचलर ऑफ साइंस जिसमें आप लोगों के बहुत सारे स्पेशलाइजेशन होते हैं इसमें आप अपने मनपसंद सब्जेक्ट से इस कोर्स को कर सकते हो इसमें आप फिजिक्स , केमिस्ट्री , बायोलॉजी , मैथमेटिक्स और बहुत सारे सब्जेक्ट होते हैं जिनमें से आप किसी एक सब्जेक्ट में अपने स्पेशलाइजेशन को कर सकते हो।

Bachelor of Science In Bio Technology (B.SC In BT) / Bachelor Of Science In Environment Science

आप बैचलर ऑफ साइंस इन बायोटेक्नोलॉजी जिसे आप लोग बायोटेक (Bio Tech) के नाम से जानते हो इस कोर्स को भी कर सकते हो , साथ में आप लोग बैचलर ऑफ साइंस In एनवायरमेंटल साइंस के कोर्सेज को भी कर सकते हो जो की पूरी तरीके से फोकस होता है आपके एनवायरमेंटल साइंस के ऊपर कंजर्वेशन एंड सस्टेनेबिलिटी के ऊपर होता है।

Other Course For Science Stream Students.

इसके अलावा कुछ और भी कोर्सेज है जो कि आप लोग 12वीं साइंस स्ट्रीम से करने के बाद कर सकते हो जिसमें आपका आता है

बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (BCA)

इनमें आप लोग सिखाते हो कंप्यूटर एप्लीकेशन के बारे में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के बारे में और आईटी के बारे में,।

बैचलर ऑफ साइंस इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी

आप लोग बैचलर ऑफ साइंस इन इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी में सिखाते हो टेक्नोलॉजी , सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और नेटवर्किंग के बारे में।

बैचलर ऑफ साइंस इन डाटा साइंस

बैचलर ऑफ साइंस इन डाटा साइंस में आप सीख पायेंगे , जो एक नई फील्ड है डाटा एनालिसिस , मशीन लर्निंग और स्टैटिसटिक्स के बारे में ।

Conclusion

दोस्तों यह पूरी जानकारी है ,अगर आपने अपनी 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम या फिर साइंस स्ट्रीम या फिर कॉमर्स स्ट्रीम से की हुई है तो कौन-कौन से कोर्सेज हैं जिन्हें आप लोग 12वीं पास करने के बाद कर सकते हो और यहां पर मैंने आप लोगों को डिटेल में सभी स्ट्रीम्स के छात्रों के लिए जानकारी दी है ,उम्मीद है आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा आप किस कोर्स में एडमिशन लेने वाले हैं हमें नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताइए साथ ही ऐसे ही आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे इस वेबसाइट को फॉलो करना ना भूले Best Graduation Course After Class 12th  , आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद