BHU Junior Clerk Vacancy 2025- बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी में जूनियर क्लर्क के पदों आवेदन हुआ शुरू, जाने सम्पूर्ण जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (250K+) Join Now

BHU Junior Clerk Vacancy 2025: Banaras Hindu University (BHU) के द्वारा Administrative Sector Junior Clerk (Group-C) के कुल 191 पदों पर भर्ती के लिए ऑफिसियल Notification जारी किया गया है। वैसे सभी योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है वह बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के आधिकारिक वेबसाईट पर जाकर 17 अप्रैल 2025 तक Online Apply कर सकते है।

BHU Junior Clerk Vacancy 2025

आज के इस आर्टिकल में हम आप सभी को BHU Junior Clerk Vacancy 2025 के बारे में बताने वाले है। यदि आप भी बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी जूनियर क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते तो आपके लिए आज के यह लेख बेहद खास है। इसलिए इसे पूरा पढ़ें।

BHU Junior Clerk Vacancy 2025: Overview

Name of University Banaras Hindu University (BHU)
Post Type Group C
Post Name Administrative Sector Junior Clerk
No. of Post 191
Article Name BHU Junior Clerk Vacancy 2025
Article Category Latest Jobs
Application Start Date 18 March, 2025
Application Last Date 17 April, 2025
Application Mode Online
Official Website bhu.ac.in

BHU Junior Clerk Recruitment 2025 Notification

आज के इस आर्टिकल में हम उन सभी लोगों जो बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी जूनियर क्लर्क भर्ती 2025 में आवेदन करना चाहते है, उनको बहुत- बहुत स्वागत करते है। आज हम आप सभी को इस लेख के माध्यम से BHU Junior Clerk Recruitment 2025 Notification के बारे में बताएंगे। जिससे आप सभी अपने घर बैठे इस भर्ती के लिए आवेदन कर पाएंगे।

Also Read- 

यदि आप भी BHU Junior Clerk Vacancy 2025 Online Apply करना चाहते है तो आप इस लेख को पूरे ध्यान पूर्वक और अंत तक अवश्य पढ़ें। क्योंकि इस आर्टिकल में हम बीएचयू जूनियर क्लर्क भर्ती के बारे में विस्तृत से सभी जानकारी को बताए हुए है। इसलिए आप इसे अंत तक पढ़ें।

Important Dates of BHU Junior Clerk Notification 2025

Events Dates
Notification Release Date 18 March, 2025
BHU Junior Clerk Online Apply Start Date 18 March, 2025
BHU Junior Clerk Online Apply Last Date 17 April, 2025
Last Date For Submission of Downloaded Application Form 22 April, 2025
BHU Junior Clerk Admit Card Date 2025 04 Days Before Exam
BHU Junior Clerk Exam Date 2025 Notified Soon

BHU Junior Clerk Vacancy Details 2025

Categories No. of Post
UR 80
EWS 20
SC 28
ST 13
OBC 50
PwD 08
TOTAL 191

Banaras Hindu University Junior Clerk Application Fee

BHU में जूनियर क्लर्क भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क निम्न है

Categories Application Fees
General / OBC / EWS ₹500/-
SC / ST ₹0
Female (All Category) ₹0
Payment Mode Online (Through Debit Card / Credit Card / Net Banking / UPI)

BHU Junior Clerk Eligibility 2025

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में जूनियर क्लर्क पद के लिए पात्रता मानदंड 2025 कुछ इस प्रकार है-

Essential Qualification

  • Bachelor’s Degree with Second Class honors, supplemented by 6 months of training in office automation, bookkeeping, and word processing.
  • OR, a Bachelor’s Degree with Second Class honors, coupled with a Diploma in Computer Science from an AICTE-approved institution.

Computer Typing Test (Skill Test)

  • The Computer Typing Test is a qualifying exam
  • Candidates must achieve a typing speed of 30 words per minute (WPM) in English, OR 25 WPM in Hindi, to pass.

Banaras Hindu University Junior Clerk Age Limit

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में जूनियर क्लर्क पद के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष रखी गई है। सरकारी के नियमों के अनुसार आयु में छूट भी रखी गई है। जिसके लिए आप कृपया बनारस हिंदू विश्वविद्यालय जूनियर क्लर्क नोटिफिकेशन 2025 को पढ़ सकते है।

  • Minimum Age: 18 Years
  • Maximum Age: 30 Years
  • Age Relaxation: Read Banaras Hindu University Group BHU Junior Clerk Notification 2025

How To Apply Online for BHU Junior Clerk Vacancy 2025?

अगर आप BHU Junior Clerk Recruitment 2025 Apply Online करना चाहते है तो नीचे बताए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। आवेदन करने का ऑफिसियल लिंक नीचे के टेबल मे दिए हुए है-

  • BHU Junior Clerk Online Form भरने के लिए आपको सबसे पहले बीएचयू भर्ती पोर्टल पर आना है।

How To Apply Online for BHU Junior Clerk Vacancy 2025?

  • ऑफिसियल वेबसाईट के होमपेज पर आने के बाद आप Don’t have an account? (Sign-Up) के विकल्प पर क्लिक करेंगे।

BHU Junior Clerk Online Form

  • अब आपके सामने रेजिस्ट्रैशन करने का ऑप्शन आयेगा, जिसमे आप ईमेल और मोबाईल नंबर भरकर रेजिस्ट्रैशन कर लेंगे।
  • रेजिस्ट्रैशन करने के बाद लॉगिन पेज पर आकार प्राप्त Username and Password को भरकर Login कर लेंगे।
  • लॉगिन करते ही आपके सामने Application Form आएगा, अब आप इसमें मांगे गए सभी जानकारी को ध्यान से भरेंगे।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद मांगे गए सभी दस्तावजों के स्कैन कॉपी को अपलोड कर लेंगे।
  • उसके बाद अपने श्रेणी अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान कर देंगे।
  • अंत में Submit के बटन पर क्लिक करके अपना आवेदन पूरा कर लेंगे।
  • आवेदन पूरा होते ही आवेदन फॉर्म के पावती प्राप्त होगा, जिसका प्रिन्ट आउट लेकर रख लेंगे।

Note: बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) में जूनियर क्लर्क भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को बता दे कि उन्हें अपना आवेदन पत्र का हार्ड कॉपी 22 अप्रैल 2025 तक या उससे पहले निम्नलिखित पते पर जमा करना होगा: कार्यालय, कुलसचिव, भर्ती एवं मूल्यांकन प्रकोष्ठ, होलकर हाउस, बीएचयू, वाराणसी -221005 (उत्तर प्रदेश).

Conclusion 

आज इस लेख में हम BHU Junior Clerk Vacancy 2025 से संबधित सभी जानकारी को आप सभी उम्मीदवारों के साथ में सही-सही और सम्पूर्ण तरीके से साझा किए है। आप सभी उम्मीदवार हमारे द्वारा ऊपर में बताए गए प्रोसेस को फॉलो करके इस भर्ती के लिए आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के बाद आप अपने आवेदन फॉर्म के हार्ड कॉपी को ऊपर में दिए गए पता पर भेज देंगे।

यदि आपको आज के यह लेख पसंद आया है तो आप इसे अपने सभी दोस्तों के साथ में शेयर जरूर करें, ताकि वह भी इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएं। इस लेख से जुड़े कोई भी प्रश्न है तो आप हमें नीचे के कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।

Important Links

BHU Junior Clerk Vacancy 2025 Online Apply Link Click Here
Submit Hard Copy of Application Form at Office of the Registrar, Recruitment & Assessment Cell, Holkar House, BHU, Varanasi -221005 (U.P.)
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
WhatsApp Channel Click Here
Homepage Click Here