Bihar Statistical Officer Vacancy 2025: बिहार स्टैस्टिकल ऑफिशर में 600+ पदोें पर नया भर्ती, जानिए इसमें कैसे आवेदन करे और इसके लिए क्या क्या मानदंड दिया गया है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (250K+) Join Now

Bihar Statistical Officer Vacancy 2025: बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की तरफ से एक नया वैकेंसी का नोटिफिकेशन रिलीज किया गया है जो की है Bihar Statistical Officer Vacancy 2025। अगर आप एक स्टैटिसटिकल ऑफीसर (Statistical Officer) के पद पर सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपके लिए यह जानकारी बेहद हेल्पफुल होने वाला है। इस वैकेंसी के तहत सिर्फ बिहार राज्य में रहने वाला युवा ही नहीं, बल्कि पूरे भारत के किसी भी राज्य में रहने वाले युवा इस पद के लिए आवेदन कर सकता है। आज के इस पोस्ट में हम इसी रिक्रूटमेंट के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।

Bihar Statistical Officer Vacancy 2025

अगर आप Bihar Statistical Officer Vacancy 2025 के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो आपको यह जानकारी शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ना चाहिए, क्योंकि आज के इस जानकारी में हमने इस पोस्ट में Application Process, Required Documents, Total Vacancy और Age Limit इत्यादि सभी जानकारी के बारे में बात करने वाले है। अंत में आपको कुछ इंपॉर्टेंट लिंक भी प्रोवाइड करेंगे ताकि आप आसानी से इस पोस्ट के लिए आवेदन कर पाए और ऑफिशल नोटिफिकेशन से विस्तृत जानकारी प्राप्त कर पाए। तो चलिए शुरू करते हैं और जान लेते हैं Bihar Statistical Officer Vacancy 2025 के बारे में अधिकजानकारी।

Bihar Statistical Officer Vacancy 2025 – Overview

Parameter (पैरामीटर) Details (विवरण)
Commission (आयोग) Bihar Staff Selection Commission (बिहार कर्मचारी चयन आयोग)
Advertisement No. (विज्ञापन संख्या) Adv No. 01/25 Post- Sub Statistical Officer/ Block Statistical Officer
Post Name (पद का नाम) Sub Statistical Officer / Block Statistical Officer (अवर सांख्यिकी अधिकारी / प्रखंड सांख्यिकी अधिकारी)
Total Vacancies (कुल पदों की संख्या) 682 Vacancy
Application Mode (आवेदन का तरीका) Online (ऑनलाइन)
Eligibility (पात्रता) Open to All India Applicants (सभी भारतीय उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं)
Application Start Date (आवेदन प्रारंभ तिथि) 01st April 2025 (01 अप्रैल 2025)
Last Date (With Late Fees) (अंतिम तिथि – विलंब शुल्क के साथ) 21st April 2025 (21 अप्रैल 2025)

बिहार स्टैस्टिकल ऑफिशर में 600+ पदोें पर नया भर्ती – Bihar Statistical Officer Vacancy 2025

Bihar Staff Selection Commission द्वारा हाल ही में एक नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें Bihar Statistical Officer Vacancy 2025 के भर्ती नोटिफिकेशन दिया गया है। Bihar Statistical Officer के इस नोटिफिकेशन के तहत टोटल 682 वैकेंसी निकल गया है जिसमें कोई भी उम्मीदवार आवेदन कर सकता है। लेकिन आवेदन करने से पहले उनको कुछ क्राइटेरिया को फॉलो करना होगा। अगर वह सभी उन क्राइटेरिया को फॉलो करते हैं, तभी इसमें आवेदन कर पाएगा और उनका आवेदन स्वीकार किया जाएगा।

BSSC द्वारा Bihar Statistical Officer का ये नोटिफिकेशन 11 मार्च 2025 को जारी किया गया है और इसका ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 अप्रैल 2025 से शुरू होगा। और इसका ऑनलाइन आवेदन 21 अप्रैल 2025 तारीख तक ही चलेगा। Bihar Statistical Officer के पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का कम से कम उम्र 21 साल होना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 37 साल होना चाहिए। आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसका प्रक्रिया हमने नीचे बताया है, इसीलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ना।

Read Also: ITBP Constable Recruitment 2025: 10वीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर, यहा जानिए आवेदन प्रक्रिया, जरूरी दस्तावेज और सैलरी की जानकारी

Dates & Events of Bihar Statistical Officer Vacancy 2025

Event (कार्यक्रम) Date (तिथि)
Recruitment Notification Released (भर्ती विज्ञापन जारी किया गया) 11 March 2025 (11 मार्च, 2025)
Online Application Start Date (ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी) 01 April 2025 (01 अप्रैल, 2025)
Last Date for Fee Payment (परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि) 19 April 2025 (19 अप्रैल, 2025)
Last Date to Apply Online (ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि) 21 April 2025 (21 अप्रैल, 2025)
Admit Card Release Date (एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा) To Be Announced Soon (जल्द ही सूचित किया जाएगा)
Examination Date (भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा) To Be Announced Soon (जल्द ही सूचित किया जाएगा)

Application Fee Details of Bihar Statistical Officer Vacancy 2025

Category (कोटि) Application Fee (परीक्षा शुल्क)
General, OBC & EBC (Male) (सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवार) ₹540
SC/ST (Only Bihar Domicile) (अनुसूचित जाति/जनजाति – केवल बिहार के मूल निवासी) ₹135
Candidates Outside Bihar (Male/Female) (बिहार राज्य के बाहर के सभी उम्मीदवार) ₹540
PWD Candidates (Same as SC/ST) (सभी श्रेणी के दिव्यांग उम्मीदवार) ₹135
All Female Candidates (Only Bihar Domicile) (सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवार – बिहार स्थायी निवासी) ₹540

Category-Wise Vacancy Details of Bihar Statistical Officer 2025

Category (वर्ग का नाम) Total Vacancies (रिक्त कुल पदों की संख्या)
General (अनारक्षित वर्ग) 313
Scheduled Caste (अनुसूचित जाति) 98
Scheduled Tribe (अनुसूचित जनजाति) 07
Extremely Backward Class (अत्यंत पिछड़ा वर्ग) 112
Backward Class (पिछड़ा वर्ग) 62
Backward Class (Female) (पिछड़े वर्ग की महिला) 22
Economically Weaker Section (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) 38
Total Vacancies (कुल पदों की संख्या) 682

Post Wise Required Age Limit For Bihar Statistical Officer Vacancy 2025

Post Name Required Age Limit
Statistical Officer
  • Age as on : 01.08.2024
  • Minimum Age: 21 Years
  • Maximum Age: 37 Years

Educational Qualification for Bihar Statistical Officer Vacancy 2025

Post Name (पद का नाम) Required Qualification (अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता)
Statistical Officer (सांख्यिकी अधिकारी) A Bachelor’s Degree in Economics/Mathematics/Statistics from a recognized university (मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र/गणित/सांख्यिकी में स्नातक की डिग्री आवश्यक है।)
Notes: Candidates with a pass course degree or supplementary subject in the mentioned fields are also eligible (पास कोर्स डिग्री या पूरक विषय के साथ स्नातक डिग्री प्राप्त उम्मीदवार भी पात्र हैं।)

Required Documents for Bihar Statistical Officer Vacancy 2025

Bihar Statistical Officer Vacancy 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेजों को तैयार रखना होगा। यह सभी दस्तावेज उनकी योग्यता, आरक्षण, कार्य अनुभव और अन्य आवश्यकताओं को प्रमाणित करने के लिए आवश्यक हैं। इसके अलावा, सभी उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पहले वे अपनी योग्यता, आरक्षण और कार्य अनुभव से संबंधित आवश्यक प्रमाण पत्र और अंक पत्र तैयार रखें। ये दस्ताबेज है –

  • मैट्रिक का अंक पत्र व मूल प्रमाण पत्र (10th Marksheet & Certificate)
  • स्नातक डिग्री का अंक पत्र व मूल प्रमाण पत्र (Graduation Marksheet & Certificate – Economics/Mathematics/Statistics)
  • कनिष्ठ सांख्यिकी सहायक / प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक / अन्वेषक पद पर संविदा पर कार्य करने का प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)
  • जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate – SC/ST/OBC)  / क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र (Non-Creamy Layer Certificate – OBC Candidates) / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग प्रमाण पत्र (EWS Certificate) / स्वतंत्रता सेनानी के पोता/पोती/नाती/नतनी होने का प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र (Disability Certificate) (यदि लागू हो)
  • सरकारी सेवक / भूतपूर्व सैनिक का प्रमाण पत्र (Government Employee/Ex-Serviceman Certificate – For Age Relaxation) (यदि लागू हो)

Bihar Statistical Officer Vacancy 2025 Online Apply Process

अगर आप Bihar Statistical Officer Vacancy 2025 में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा। हमने नीचे हर एक स्टेप्स को बहुत अच्छे से बताया है,  जिसको कोई भी फॉलो करके आवेदन कर सकता है –

Bihar Statistical Officer Vacancy 2025: बिहार स्टैस्टिकल ऑफिशर में 600+ पदोें पर नया भर्ती, जानिए इसमें कैसे आवेदन करे और इसके लिए क्या क्या मानदंड दिया गया है

  • इसके बाद आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें मांगी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरना होगा।

Bihar Statistical Officer Vacancy 2025: बिहार स्टैस्टिकल ऑफिशर में 600+ पदोें पर नया भर्ती, जानिए इसमें कैसे आवेदन करे और इसके लिए क्या क्या मानदंड दिया गया है

  • इसके बाद सबमिट करते ही आपके पास लॉगिन आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा।
  • अब आपको फिर से पोर्टल पर आना होगा और आपके लॉगिन करना होगा।
  • ऑफिशियल होम पेज के अंदर से Apply Now लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म ओपन होगा।
  • एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना है।
  • अगले पेज पर आपको सभी दस्ताबेजों को स्कैन करके अपलोड करना है।
  • इसके बाद आपको ऑनलाइन पेमेंट कंप्लीट करना है। (अलग अलग श्रेणी के हिसाब से अलग अलग फीस)
  • अंत में सबमिट करते ही आपका एप्लीकेशन सक्सेसफुल हो जाएगा।
  • इसके बाद आपको एक रिसिप्ट कॉपी दिया जाएगा इस कॉपी को प्रिंट करके अपने पास सुरक्षित जरूर रखें क्योंकि इससे आप फ्यूचर में एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

निष्कर्ष

आज के इस पोस्ट में हमने BSSC यानी Bihar Staff Selection Commission द्वारा रिलीज किया गया Bihar Statistical Officer Vacancy 2025 के बारे में विस्तृत जानकारी देने की कोशिश की है। आज के इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप आसानी से बिहार स्टैटिसटिकल ऑफीसर वेकेंसी 2025 के लिए घर बैठे ही आवेदन कर पाएंगे। अगर हमारे इस जानकारी से अलग आपको कुछ भी डाउट रहता है, तो अवश्य ऑफिशल नोटिफिकेशन पढ़ने के बाद ही आवेदन प्रक्रिया को कंप्लीट करें।

उम्मीद है आपको आज का यह पोस्ट हेल्पफुल लगा होगा। अगर यह पोस्ट आपको थोड़ा सा भी हेल्पफुल लगता है तो, इसे जरूर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। ताकि उनको भी इस रिक्रूटमेंट के बारे में जानकारी पता चले।

Important Links

Direct Apply Online Apply Now ( Link Will Active On 01st April, 2025)
Official Advertisement Download PDF Now
Download Important Formates
Official Website Visit Now