D.El.Ed / B.Ed With UG / PG – UG (Undergraduate) या PG (Postgraduate) के साथ D.El.Ed या B.Ed करना संभव है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (250K+) Join Now

D.El.Ed / B.Ed With UG / PG:  क्या आप भी 12वीं पास करने के बाद ग्रेजुऐशन या फिर ग्रेजुऐशन के बाद पोस्ट ग्रेजुऐशन की पढ़ाई कर रहे है और साथ मे डी.एल.एड या फिर बी.एड करना चाहते है और जानना चाहते है कि, यह संभव है या नहीं तो हमारा यह आर्टिकल केवल और केवल आपके लिए है जिसमे हम, आपको विस्तार से D.El.Ed / B.Ed With UG / PG के बारे मे बतायेगें जिसके लिए आपको धैर्यपू्रवक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा।

D.El.Ed / B.Ed With UG / PG

दूसरी तरफ आपको बता दें कि, D.El.Ed / B.Ed With UG / PG को समर्पित इस आर्टिकल मे हम, आपको ना केवल अलग – अलग पहलूओं के बारे मे बतायेगें बल्कि हम, आपको प्राप्त होने वाले लाभोें सहित फायदोें के बारे मे भी बतायेगें जिसके लिए आपको अन्त तक हमारे साथ बनेे रहना होगा तथा

आर्टिकल के अन्तिम चरण मे हम, आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आप आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

Read Also – MPPEB Group 5 Recruitment 2025: एमपीपीईबी ने 12वीं पास हेतु ग्रुप 5 के 1,000+ पदों पर निकाली नई भर्ती, जाने क्या है पूरी भर्ती?

D.El.Ed / B.Ed With UG / PG – Overview

Name of the Article D.El.Ed / B.Ed With UG / PG
Type of Article Latest Update
Article Useful For All of Us
Detailed Information of D.El.Ed / B.Ed With UG / PG? Please Read The Article Completely.

यूजी / पीजी के साथ करना चाहे है डीएलएड या बी.एड तो जाने क्या है संभावना और क्या है इसके फायदें – D.El.Ed / B.Ed With UG / PG?

अपने इस आर्टिकल मे हम, आपको विस्तार से तैयार रिपोर्ट के बारे मे बताना चाहते है जिसके मुख्य बिंदु कुछ इस प्रकार से हैं –

UG (Undergraduate) या PG (Postgraduate) के साथ D.El.Ed या B.Ed करना संभव है?

हाँ, आप UG (Undergraduate) या PG (Postgraduate) के साथ-साथ D.El.Ed (Diploma in Elementary Education) या B.Ed (Bachelor of Education) कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें ध्यान में रखनी होंगी।

समय प्रबंधन (Time Management):

  • अगर आप UG या PG फुल-टाइम कर रहे हैं, तो D.El.Ed या B.Ed फुल-टाइम एक साथ करना संभव नहीं है।
  • एक कोर्स को रेगुलर मोड और दूसरे को डिस्टेंस मोड (जैसे IGNOU, NIOS, या Nalanda Open University) में कर सकते हैं।
  • यह सुनिश्चित करें कि दोनों कोर्स की कक्षाओं, परीक्षाओं, और असाइनमेंट्स के समय एक-दूसरे से न टकराएं।

मान्यता (Recognition):

  • केवल NCTE (National Council for Teacher Education) से मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से D.El.Ed या B.Ed करें।
  • UGC (University Grants Commission) से मान्यता प्राप्त संस्थान से UG या PG कोर्स करें।

कोर्स मोड:

  • D.El.Ed या B.Ed:
    • अगर इसे रेगुलर मोड में करना है, तो UG या PG को डिस्टेंस मोड में करें।
  • UG/PG:
    • अगर UG या PG रेगुलर मोड में कर रहे हैं, तो D.El.Ed या B.Ed को डिस्टेंस मोड में करें।

कानूनी और नियामक नियम (Regulations):

  • एक साथ दो रेगुलर डिग्री या डिप्लोमा कोर्स करना शिक्षा विभाग की नीति के अनुसार मान्य नहीं है।
  • 2022 में UGC ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं, जिसमें एक रेगुलर और एक डिस्टेंस कोर्स को एक साथ करने की अनुमति दी गई है।

NIOS/IGNOU/Nalanda Open University के जरिए D.El.Ed या B.Ed:

D.El.Ed (NIOS से):

  • योग्यता (Eligibility):
    • न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं पास। (आरक्षित श्रेणी के लिए छूट)
    • यह कोर्स खासकर उन लोगों के लिए है जो पहले से प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं।
  • डिस्टेंस मोड:
    • NIOS से D.El.Ed डिस्टेंस मोड में किया जा सकता है, जिसे आप UG या PG के साथ कर सकते हैं।
    • परीक्षा और असाइनमेंट्स का समय अलग होता है, जिससे कोई टकराव नहीं होगा।

B.Ed (IGNOU से):

  • योग्यता (Eligibility):
    • न्यूनतम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन या पोस्टग्रेजुएशन।
    • साथ में, कम से कम 2 साल का शिक्षण अनुभव (Teaching Experience) आवश्यक है।
  • डिस्टेंस मोड:
    • IGNOU का B.Ed डिस्टेंस मोड में होता है, जिससे इसे UG या PG के साथ आसानी से किया जा सकता है।
    • इसकी परीक्षा और प्रैक्टिकल शेड्यूल पहले से तय होता है।

D.El.Ed और B.Ed (Nalanda Open University से):

  • D.El.Ed (NOU से):
    • यह कोर्स डिस्टेंस मोड में भी उपलब्ध है।
    • NCTE से मान्यता प्राप्त है, और यह खासकर उन लोगों के लिए है जो पहले से प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं।
  • B.Ed (NOU से):
    • Nalanda Open University से B.Ed भी डिस्टेंस मोड में किया जा सकता है।
    • 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन या पोस्टग्रेजुएशन और शिक्षण अनुभव की आवश्यकता होती है।
    • यह कोर्स भी NCTE से मान्यता प्राप्त है।

फायदे (Benefits):

  • D.El.Ed:
    • प्राइमरी और अपर प्राइमरी (कक्षा 1 से 8) में शिक्षक बनने के लिए आवश्यक है।
  • B.Ed:
    • सेकेंडरी (कक्षा 6 से 12) में शिक्षक बनने के लिए जरूरी है।
  • समय बचत:
    • UG/PG के साथ D.El.Ed या B.Ed करने से आपका समय बचेगा, और आप जल्दी करियर शुरू कर सकते हैं।
  • सरकारी टीचर की पात्रता:
    • ये कोर्स आपको TET/CTET जैसी सरकारी शिक्षक भर्ती परीक्षाओं के लिए पात्र बनाते हैं।

उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से हमने आपको पूरी – पूरी  रिपोर्ट के बारे मे बताया ताकि आप पूरी – पूरी रिपोर्ट का लाभ प्राप्त कर सकें।

निष्कर्ष

आप UG या PG के साथ NIOS, IGNOU, या Nalanda Open University से D.El.Ed या B.Ed कर सकते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि डिस्टेंस मोड के कोर्स लचीले (Flexible) होते हैं और आप अपने शेड्यूल के हिसाब से इन्हें मैनेज कर सकते हैं।

अन्त, आर्टिकल के अन्तिम चरण मे हम, आपसे आशा करते है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट करेगें।

क्विक लिंक्स

Visit Our Official Website Click Here