Kabir Puraskar Scheme: इस योजना मे सरकार देती है 50,000 से लेकर ₹2 लाख रुपये का पुरस्कार, जाने क्या है योजना और लाभ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (250K+) Join Now

Kabir Puraskar Scheme:  क्या आपने भी किसी सामुदायिक हिंसा या दंगे मे किसी व्यक्ति या परिवार की जान बचाई  है तो इसके लिए सरकार आपको पूरे ₹ 50,000 से लेकर ₹ 2 लाख रुपयो का नकद पुरस्कार देगी जिसका लाभ आप सभी प्राप्त कर सकें इसके लिए हम, आपको इस आर्टिकल की मदद से विस्तार से Kabir Puraskar Scheme के बारे मे बतायेगें जिसके लिए आपको धैर्यपूर्वक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा।

Kabir Puraskar Scheme

दूसरी तरफ आपको बता दें कि, Kabir Puraskar Scheme मे अप्लाई करने के लिए आपक कुछ पात्रताओं को पूरा करते हुए कुछ दस्तावेजोें को प्रस्तुत करना होगा जिसकी पूरी – पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल मे प्रदान की जाएगी तथा

आर्टिकल के अन्तिम चरण मे हम, आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आप आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

Read Also – Bihar Medhasoft Scholarship 2024 (Free) Online Apply For 10th, 12th Pass In साल 2022, 2023 And 2024 – Full Details Here

Kabir Puraskar Scheme – Overiew

Name of the Article Kabir Puraskar Scheme
Type of Article Sarkari Yojana
Article Useful For All of Us
Amount of Prize ₹ 50,000 To ₹ 2 Lakh
Detailed Information of Kabir Puraskar Scheme? Please Read The Article Completely.

इस योजना मे सरकार देती है पूरे ₹ 50,000 से लेकर ₹ 2 लाख रुपयो का पुरस्कार, जाने क्या है योजना और लाभ – Kabir Puraskar Scheme?

अपने इस आर्टिकल मे हम, आप सभी पाठको सहित युवाओं का हार्दिक स्वागत करना चाहते है और आपको बताना चाहते है कि,  समाज कल्याण के हित मे उल्लेखनीय व जीवन रक्षक कार्य करने वाले  होनहार नागरिको व युवाओं को सम्मानित करने हेतु केंद्र सरकार ने, ” कबीर पुरस्कार योजना “ को लांच किया है जिसका लाभ आप सभी प्राप्त कर सकें इसके लिए हम, आपको इस आर्टिकल मे विस्तार से Kabir Puraskar Scheme के बारे मे बतायेेगें।

आप सभी कबीर पुरस्कार स्कीम का लाभ प्राप्त कर सके इसके लिए हम, आपको पूरी आवेदन प्रक्रिया सहित चयन प्रक्रिया के बारे मे बतायेगें ताकि आप आसानी से इस योजना का पूरा – पूरा लाभ प्राप्त कर सकें तथा

आर्टिकल के अन्तिम चरण मे हम, आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आप आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

Read Also –  Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2025 Online Apply (Soon) – Documents, Eligibility, List, Date and Payment Status

कितने रुपयो का मिलता है पुरस्कार – कबीर पुरस्कार योजना?

ग्रेड पुरस्कार राशि
ग्रेड 1 ₹ 2 लाख रुपयो का नकद पुरस्कार
ग्रेड 2  ₹ 1 लाख रुपयो का नकद पुरस्कार
ग्रेड 3 ₹ 50,000 रुपयो का नकद पुरस्कार

अप्लाई करने के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरुरत – कबीर पुरस्कार स्कीम?

कबीर पुरस्कार स्कीम मे अप्लाई करने के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • आवेदक का आधार कार्ड,
  • 3 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स, 
  • सामुदायिक दंगो / विवाह मे आपके द्धारा किए गये ऊल्लेखनीय व जीवन – रक्षक कार्य का विस्तृत ब्यौरा ( सादे कागज पर ),
  • राज्य सरकार या केंद्र सरकार द्धारा जारी सिफारिश पत्र और
  • अन्त कोई दस्तावेज ( जिनकी मांग की जाए) आदि।

उपरोक्त सभी डॉक्यूमेंट्स को पूरा करके आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

Required Eligibility For Kabir Puraskar Scheme?

कबीर पुरस्कार योजना का लाभ / फायदा पाने हेतु आपको कुछ योेग्यताओं को पूरा करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैें –

  • किसी सामुदायिक हिंसा या दंगे – फसाद मे आपने किसी अन्य समुदया के व्यक्ति या परिवार के सदस्योें / उनकी सम्पत्ति की रक्षा की हो या
  • किसी सामुदायिक दंगो या जातिगत हिंसा मे आपने दूसरी जाति के व्यक्ति या व्यक्ति के परिवार / उनकी सम्पत्ति की सुरक्षा की हो या
  • आपने किसी धार्मिक / नस्लीय या प्रजातीय हिंसा मे दूसरे नस्ल / राष्ट्र के व्यक्ति या व्यक्ति के परिवार / उनकी सम्पत्ति की रक्षा की हो आदि।

उपरोक्त मे से किसी भी पात्रता को पूरा करने वाले आवेदक व युवाओं को इस योजना का लाभ मिल सकता है।

Selection Process of Kabir Puraskar Scheme?

कबीर पुरस्कार योजना के तहत लाभार्थी का चयन इस सेलेक्शन प्रोसेस के तहत किया जाता है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • उल्लेखनीय व जीवन रक्षक कार्य करने वाले व्यकित की सिफारिश राज्य सरकार या केंद्र सरकार द्धारा की जाती है,
  • इसके बाद सिफारिश को स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया जाता है जहां पर सिफारिश की समीक्षा की जाती है और
  • अन्त में, सिफारिश को गृह मंत्रालय व प्रधानमंत्री के ससक्ष स्वीकृति हेतु प्रस्तुत किया जाता है आदि।

How To Apply In Kabir Puraskar Scheme?

कबीर पुरस्कार स्कीम मे आवेदन करने की चाहत रखने वाले आप सभी आवेदको को हम, बताना चाहते है कि, इस योजना के तहत स्वंय अपना आवेदन नहीं कर सकते है बल्कि आपके किसी उल्लेखनीय कार्य या किसी के जीवन को बचाने मे आपके अमूल्य योगदान के लिए राज्य सरकार या फिर केंद्र सरकार द्धारा आपका नॉमिनेशन ” कबीर पुरस्कार योजना “ मे किया जाता है जिसके बाद आपको योजना के तहत पुरस्कार प्रदान किया जाता है और इस प्रकार आप इस योजना का लाभ प्राप्त कर पाते है।

सारांश

इस आर्टिकल मे हमने आपको विस्तार से ना केवल Kabir Puraskar Scheme के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से कबीर पुरस्कार योजना के तहत प्राप्त होने वाले लाभोें सहित फायदोें के बारे मे बताया ताकि आप सुविधापूर्वक इस योजना मे आवेदन कर सकें और इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें तथा

आर्टिकल के अन्तिम चऱण मे हम, आपसे उम्मीद करते है कि,आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट करेगें।

क्विक लिंक्स

Official PDF of Kabir Puraskar Scheme Click Here

FAQ’s – Kabir Puraskar Scheme

What is the “Kabir Puraskar Scheme”?

The Government of India introduced the “Kabir Puraskar Scheme” under which a National Award designated as “Kabir Puraskar” was instituted in three grades, namely, Grade One, Grade Two, and Grade Three carrying a title and cash Award for acts performed during communal riots.

Where will the award be given to the recipients?

The award may be given by the Central Government and presented to the recipients by the Prime Minister at a function organized for the purpose in New Delhi.