Marriage Certificate Kaise Banaye 2025: शादी प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया, शुल्क और आवश्यक दस्तावेज?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (250K+) Join Now

Marriage Certificate Kaise Banaye 2025: दोस्तों शादी के बाद कानूनी रूप से इसे प्रमाणित करने के लिए मैरिज सर्टिफिकेट बनवाना अति आवश्यक होता है। अब 2025 में इसे प्राप्त करने की तरीका भी  ऑनलाइन हो गई है अब आपको किसी भी सरकारी दफ्तर का चक्कर लगाने की कोई जरूरत नहीं है, बल्कि आप घर बैठे इसे अपने फोन या लैपटॉप से आसानी से ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको शादी प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया और आवेदन करने की शुल्क , जरूरी दस्तावेज के बारे में विस्तार से बताएंगे, जिसके लिए आपको इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक अंत तक पढ़ना होगा ताकि आप शादी प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया का पूरा लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Marriage Certificate Kaise Banaye 2025

दूसरी तरफ हम आपको बता दें कि, शादी प्रमाण पत्र एक ऑफिशियल दस्तावेज है जो शादी को कानूनी रूप से मान्यता प्रदान करता है। यह न केवल शादी स्थिति को प्रमाणित करता है बल्कि  कई सरकारी योजनाओं या अन्य कानून कार्यों में जरूरी होता है।

Marriage Certificate Kaise Banaye 2025: Overview

लेख का नाम  Marriage Certificate Kaise Banaye 2025
लेख का प्रकार सरकारी सेवा
उद्देश्य शादी प्रमाण पत्र की जानकारी
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
शुल्क 100 रूपए
आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड
आधिकारिक वेबसाइट Enibandhan Portal

 

 Read AlsoJamin Ka Kewala Kaise Nikale 2025: अब सिर्फ 5 मिनट में घर बैठे किसी भी जिले की पुरानी से पुरानी जमीन का केवाला ऐसे निकालें?

शादी प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया, शुल्क और आवश्यक दस्तावेज -Marriage Certificate Kaise Banaye 2025?

दोस्तों जिन्हें नहीं पता है कि Marriage Certificate क्या होता है उन्हें हम बता देते कि जब आपकी शादी होती है तो वह आपके धर्म और रीति रिवाज के अनुसार होती है लेकिन इसका भी कोई प्रमाण सरकार के पास नहीं होता है इसलिए सरकार आपकी शादी के प्रमाण पर Marriage Certificate बनवाती है इस Marriage Certificate का उपयोग करके आप उन सभी लाभ उठा सकते हैं जो सरकार द्वारा विवाह लोगों को दिया जाते हैं।

दूसरी तरफ हम आपको बता देते हैं कि यदि आपकी शादी हो चुकी है और तब तक आपने अपना Marriage Certificate नहीं बनवाया है तो इसका कारण हो सकता है कि आपको Marriage Certificate के उपयोग के बारे में पता नहीं होंगे या फिर आप को ऐसा लग रहा है कि बिहार Marriage Certificate बनाने की प्रक्रिया बहुत ज्यादा कठिन होती होंगे।

यदि आप इसी कारण से अब तक अपना Marriage Certificate नहीं बन पाया है तो हम आपको इस आर्टिकल में Marriage Certificate के उपयोग और इसके बनाने की पूरी प्रक्रिया बताएंगे, जिसके लिए आपको इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ना होगा ताकि आप इसका पूरा उपयोग और लाभ प्राप्त कर सके।

Read Also –

Why Do You Need a Marriage Certificate?

Marriage Certificate का उपयोग बाद में तब किया जाता है, जब आपको किसी भी तरह की सरकारी नौकरी या पासपोर्ट आदि जैसे कई अन्य ऑफिशियल दस्तावेज के लिए आवेदन करना हो। अपनी शादी को  पंजीकृत करना भी बहुत ही महत्वपूर्ण है ताकि आप लोग जान सके कि आपके परिवार का स्थिति क्या है। यदि आप विवाहित है तो अपने जीवन साथी के परिवार के सदस्यों के बारे में जानकारी प्राप्त करना भी ज्यादा संभव है।

Marriage Certificate Benefit?

कई लोग इस वजह से अपना Marriage Certificate नहीं बनवाते हैं, क्योंकि उन्हें इसके उपयोग के बारे में जानकारी नहीं होता है, फिर वह सोचते है कि अगर इसका कोई लाभ ही नहीं है तो इसे क्यों बनवाए यदि आप भी ऐसा सोच रहे हैं तो, मैं आपको बता दे रहा हूं कि क्यों बनवाना चाहिए और इसके कुछ फायदे क्या हो सकता है कुछ इस प्रकार निम्नलिखित दर्शाएँ गए हैं इसके फायदे के बारे में आपको ध्यान से पढ़ना होगा –

  • Marriage Certificate बनवाने पर आप कानून तोर पर विभाजित माने जाते हैं जब भी आपको कोई कानूनी कार्य करना होता है तो, इसमें आपको  Marriage Certificate इसका प्रूफ देना होता है।
  • विवाहित लोगों के लिए सरकार द्वारा कई योजना चलाई जाती हैं, अगर आप इन योजनाओं का लाभ या फायदा लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज की आवश्यकता होती है जैसे – Marriage Certificate
  • यदि कोई महिला अपने पति का नाम अपने किसी भी दस्तावेज में जोड़ना चाहते हैं तो प्रमाण के तौर पर उन्हें यह Marriage Certificate दस्तावेज देना जरूरी होता है, क्योंकि इसमें उनका पति का नाम दर्ज किया हुआ होता है।
  • पासपोर्ट या वीजा जैसे कोई दस्तावेज बनवाने के लिए भी Marriage Certificate इस दस्तावेज का आवश्यक होता है।

Marriage Certificat Required Documents?

Marriage Certificate Kaise Banaye 2025 के लिए पति और पत्नी दोनों को भी सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ कार्यालय जाना होगा जिसमें उचित रूप से निम्नलिखित है –

  • हस्ताक्षरित्र फॉर्म
  • पते के प्रमाण
  • जन्म तिथि का प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पति और पत्नी दोनों की ओर से अलग-अलग विवाह शपथ पत्र निमंत्रण कार्ड और आधार कार्ड ह।

How to Marriage Certificate Online Apply 2025?

Marriage Certificate का आवेदन करने के लिए निम्नलिखित step को कुछ इस प्रकार से फॉलो करना होगा –

  • Marriage Certificate Kaise Banaye 2025 करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल पोर्टल पर जाना होगा – Bihar e-Nibandhan Portal
  • इसकी ऑफिशल पोर्टल पर जाने के बाद कुछ इस प्रकार का दिखेगा,How to Marriage Certificate Online Apply 2025
  • अब आपको लॉगिन का ऑप्शन दिखेगा, उस पर आपको क्लिक कर देना होगा,How to Marriage Certificate Online Apply 2025 2-min
  • क्लिक कर देने के बाद अब आपको Citizen Login पर फिर से क्लिक कर देना होगा,How to Marriage Certificate Online Apply 2025 3-min
  • अब आपको Please Sign Up (New User) वाला ऑप्शन पर क्लिक कर देना होगा,How to Marriage Certificate Online Apply 2025 4-min
  • आपको अपने सभी जानकारी भरकर Sign Up  कर लेना होगा इसके बाद आपको User ID और Password मिलेगा जिसके तहत आपके लॉगिन कर लेना होगा, How to Marriage Certificate Online Apply 2025
  • लॉगिन कर लेने के बाद फिर से आपको e-Nibandhan की होम पेज पर आना होगा,How to Marriage Certificate Online Apply 2025
  • होम पेज पर आपको Marriage Registration ऑप्शन देखे क्या जिस पर आपको क्लिक कर देना होगा,How to Marriage Certificate Online Apply 2025
  • क्लिक कर देने बाद अब आपके सामने एक के फॉर्म खुल जाएगा जिसमें आपके हस्बैंड की सभी जानकारी देनी होगी और हस्बैंड के डॉक्यूमेंट को अपलोड करने होंगे इसके बाद Save & Continue वाले बटन पर क्लिक कर देना होगा,
  • फिर से आपके सामने इसके एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको वाइफ की सभी जानकारी भरनी होगी और डॉक्यूमेंट अपलोड करके के वाले Save & Continue बटन पर क्लिक कर देना होगा,
  • क्लिक कर देने के बाद अब आपके सामने पेमेंट यानी भुगतान का बटन आ जाएगा, इसमें आपको कुछ चार्ज यानी भुगतान करना होगा,
  • यदि आपकी शादी को ज्यादा दिन हो गए हैं तो आपको अधिक चार्ज या भुगतान लग सकता है और कम दिन हो गए हैं तो कम चार्ज या भुगतान लगेगा,
  • जितना भी चार्ज लगे वह आपको भुगतान यानी पेमेंट कर देना होगा,
  • उसके बाद आपको अपने  Marriage Office (रजिस्ट्रार कार्यालय ) का पता लगाना है और वहां जाकर अपने सभी जरूरी दस्तावेज जमा करने हैं और जो प्रक्रिया होगी उसे पूरा कर लेना है।
  • प्रक्रिया को पूरा होने के कुछ दिनों में आपको Marriage Certificate प्राप्त हो जाएगा

Marriage Certificate Kaise Banaye 2025 : Important Links 

Important Link

Apply online Click here 
Track Status Click here 
Official website Click here 

 

निष्कर्ष:

दोस्तों,अब शादी के बाद Marriage Certificate Kaise Banaye 2025 बनवाना बेहद आसान हो गया है। ऑनलाइन प्रक्रिया से आप बिना किसी परेशानी के इसे घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीद है कि यह गाइड आपको विवाह प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने में मदद करेगी।

मुझे उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए बहुत उपयोगी रहा होगा। यदि आपको यह लेख उपयोगी लगा, तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर करिए, ताकि वे भी Marriage Certificate के बारे में जान सकें। धन्यवाद!