Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2025 Online Apply (Soon) – Documents, Eligibility, List, Date and Payment Status

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (250K+) Join Now

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation 2025:- क्या आप  बिहार  के रहने वाली  ग्रेजुऐशन पास छात्रा  है जो कि,  मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना  मे आवेदन करने आवेदन प्रक्रिया के शुरु होने का  इंतजार  कर रहे है उन सभी  छात्राओं  के लिए  राहत  क  खबर  है कि, जल्द ही Bihar Graduation Scholarship Online Apply 2025 की प्रक्रिया को शुरु किया जायेगा जिसकी हम, आपको  रिपोर्ट  प्रदान करेगें ताकि आप आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

हम आपको बता दे कि Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2025 Bihar के तहत स्नातक पास छात्राओ को प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जाता है , मतलब कि एक प्रकार के आर्थिक सहायता प्रदान किया जाता है जिसकी मदद से स्टूडेंट्स अपना आगे की पढाई कर सके। मुख्यमंत्री जी के द्वारा शिक्षा मे बढ़ाव , विकास और स्टूडेंट्स के कल्याणकारी के लिए उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है ।
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2025

अंत इस आर्टिकल मे Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana  के बारे सभी बिन्दुओ पर चर्चा करेगे जैसे कि Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Kya Hai , Important Document , How to Apply Online , Eligibility Criteria और Benefits & Advantages के बारे पूरे विस्तार से जानकारी प्रदान करेगे । यदि आप इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ते है तो आपको मुख्यमंत्री कन्या उत्थान से संबंधित किसी प्रकार का कोई सवाल मन नही उठेगी ।

Also Read – Bihar Berojgari Bhatta Yojana 2025 Online Apply – Eligibility, Benefits, Document & Age Limit (7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in)

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation Apply Online – Overview 

Name Of The Board Education Department – Bihar Government
Name of the Article Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation 2025
Type of Article Sarkari Yojana
Who Can Apply In? All Graduation Passed Girls of Bihar Can Apply
Mode of Application Online
ग्रेजुएशन में स्कॉलरशिप कितना मिलता है?  ₹ 50,000
Which Session 2019-22,2020-23,2021-24
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation Last Date 2024? Jan 2025 ( May be )
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation Last Date 2025? Coming Soon 
Application Fees  Nil/- 
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation 2025 Link https://medhasoft.bih.nic.in/

जाने कैसे ऑनलाइन आवेदन मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए ,पूरी प्रक्रिया क्या है – Kanya Utthan Yojana Online Registration

यदि आप स्नातक पास है तो आप सभी को बिहार सरकार के द्वारा आप सभी को प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जाएगा ताकि आप सभी अपना  आगे कि पढाई पूरा कर सके और हम आपको अपने इस आर्टिकल पूरे विस्तार से जानकारी प्रदान करेगे कि इसमे कौन -कौन ऑनलाइन आवेदन कर सकता है और किन -किन डॉक्यूमेंट जरुरत होगी तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े ।

हम आपको बात दे कि यह योजना मुख्यमंत्री नितिश कुमार के द्वारा चलाया गया है जिसका मुख्य लक्ष्य है शिक्षा मे बढ़ाव देना । यदि आप इसमे आवेदन करना चाहते है तो यह योजना केवल लड़कियो को शिक्षा मे बढ़ाव देने के लिए चलाया गया है और इसमे केवल लड़किया ही आवेदन कर सकती है । इस योजना के तहत स्नातक पास करने पर 50,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जाता है और हम आपको पूरे विस्तार से जानकारी प्रदान करेगे कि आप सभी इसमे ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते है ।

चार महीने बाद कन्या उत्थान योजना के लिए खुला पोर्टल, छात्राओं का डाटा अपलोड होगा।
नोट: डेटा अपलोड का कार्य विश्विद्यालय अपने स्तर पर करेगी, छात्रों को डेटा अपलोड नहीं करना है।

आर्टिकल के अन्तिम चरण मे हम,  आपको क्विक लिंक्स  प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके  इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

Also Read –PM Kisan Samman Nidhi Yojana Online Apply 2025 – Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Benefits, Eligibility and Required Documents

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Kya Hai

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना बिहार राज्य के मुख्यमंत्री नितिश कुमार के द्वारा 2018 मे शुरुआता किया गया था जिसका मुख्य लक्ष्य है कि बिहार राज्य मे लड़कियो शिक्षा मे बढ़ावा देना और राज्य की छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाकर समाज की मुख्यधारा में लाना।

इस के तहत 10वी पास 10,000 हजार रुपये , 12वी पास 25,000 हजार रुपये और  ग्रेजुऐशन पास छात्राओ को 50 ,000 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जाता है ताकि वे सभी अपने आगे कि पढ़ाई को जारी रखे और अपने जीवन मे बेहतर कर सके इस योजना के तहत बिहार के राज्य के छात्राओ के साथ मे बिहार राज्य का भी समाजिक विकास हो रहा है और यह योजना के तहत अभी तक काफी छात्राओ को लाभ दिया गया है । 

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana 2025 Graduation Important Date?

Events   Date
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation Online Apply Start  Coming Soon 
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation Last Date  Jan 2025  (university के द्वारा Date Upload नही किया गया है कोई Technical Issue से वेबसाइट खुल नही रहा है  उम्मीद किया जा रहा है कि बहुत जल्दी ही Upload किया जाएगा। 
Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation Apply Links https://medhasoft.bih.nic.in/
Kanya Utthan Yojana Bihar Graduation Payment Kab Aayega  Feb to March 2025 ( May be )

Key Features & Benefits of Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation 2024?

आईए अब हम आप सभी  छात्राओं को विस्तार से इस योजना के तहत प्राप्त होने वाले लाभोें व विशेषताओं के बारे मे बताते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • बिहार सरकार द्धारा  उच्च शिक्षा मे, छात्राओं की नामांकन प्रतिशत  को बढ़ाने के साथ ही साथ  बालिकाओं को उच्च शिक्षा प्राप्ति हेतु प्रेरित व प्रोत्साहित  करने के लिए राज्य स्तर पर इस योजना का शुभारम्भ किया गया है,
  • ताजा मिले  अपडेट के अनुसार आपको बता दें कि,  साल 2023-2024 व उससे के बाद स्नातक पास करने वाली बिहार राज्य की सभी बालिका छात्राओं को 50,000 रुपयो की  प्रोत्साहन राशि  प्रदान की जायेगी,
  • इस योजना का लाभ प्रदेश की लगभग 1.50 करोड़ का कन्याएं उठा पाएंगी
  • इस योजना की मदद से हमारी सभी सामाजिक व आर्थिक तौर पर कमजोर परिवार की लेकिन मेधावी  छात्रायें उच्च व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर पायेगे और
  • अन्त मे, बिहार राज्य में, शिक्षा की क्रान्ति होगी और सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य का निर्माण होगा आदि।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से योजना के अन्तर्गत प्राप्त होने वाले लाभों व विशेषताओं के बारे मे बताया ताकि आप सभी इस योजना मे, आवेदन कर सके और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

 Kanya Utthan Yojana Graduation Eligibility 2025?

हमारी सभी छात्राये  जो कि, इस  स्कॉलरशिप स्कीम  मे  आवेदन  करना चाहती है उन्हें कुछ योग्यताओं की पूर्ति  करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • सभी आवेदक, छात्रा / कन्या होनी चाहिए,
  • आवेदक छात्रा ने,  बिहार  के  यूनिवर्सिटी या कॉलेज  से  ग्रेजुऐशन  पास किया हो और
  • आवेदक छात्रा ने 2020-23, 2021-24 मे ग्रेजुुऐशन पास  किया हो आदि।
  • बैंक खता छात्रा के नाम से होना चाहिए
  • छात्रा के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी योजना या फिर आयकर दाता नहीं होना चाहिए आदि।
  • सभी छात्राओं को सूचित किया जाता है कि जिनका भी आधार आपके बैंक खाता से सीडेड (DBT के लिए ) नहीं है , वो बैंक से तुरंत संपर्क करे। क्यूंकि आधार सीडिंग और खाता से आधार लिंक अलग चीज़े है। जिनका भी बैंक अकाउंट आधार के साथ सीडेड नहीं है, उनका भुगतान नहीं किया जाएगा|

उपरोक्त सभी योग्यताओं की  पूर्ति करके आप आसानी से इस  स्कॉलरशिप स्कीम  मे आवेदन कर सकती है और इसका लाभ प्राप्त कर सकती है।

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation Required Documents?

इस  स्कॉलरशिप स्कीम  मे आवेदन करने हेतु  हमारी सभी छात्राओं  को  कुछ स्टेप्स  को  फॉलो  करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • आवेदनक छात्रा का स्नातक / ग्रेजुऐशन अंक प्रमाण पत्र  / मार्कशीट,
  • स्नातक का एडमिट कार्ड
  • बैंक खाता (आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए)
  • चालू मोबाइल नंबर
  • ईमेल आई.डी
  • पासपोर्ट साइजफोटो
  • जाति प्रमाणपत्र
  • आय प्रमाणपत्र और
  • निवास प्रमाणपत्र  आदि।

उपरोक्त सभी डॉक्यूमेंट्स को पूरा करके आप आसानी से इस  स्कॉलरशिप  स्कीम  का लाभ प्राप्त कर सकते है और अपना  सतत विकास सुनिश्चित  कर सकें।

How To Apply Online In Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation?

हमारी सभी छात्रायें जो कि,  कन्या उत्थान योजना  / बिहार ग्रेजुऐशन स्कॉलरशिप  ₹ 50,000 स्कॉलरशिप 2024  मे  आवेदन  करना चाहते है उन्हें कुछ  स्टेप्स  को  फॉलो  करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • Kanya Utthan Yojana Graduation Apply Online करने हेतु सबसे पहले आपको इसके  Official Website  के होंम – पेज पर आना होगा,

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation 2025 

  • होम – पेज पर आने के बाद आपको  Student Registration ( आवेदन लिंक मे सक्रिय किया जायेगा )  का विकल्प मिलेग जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • होम-पेज पर आने के बाद Apply For Kanya Utthan Yojana Graduation Apply Online (Passed in Year 2024) Girls Students Only के आगे ही आपको Students Click Here To Apply का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation 2025 

  • क्लिक करने के बाद इसका नया पेज खुल जाएगा जो कि,इस प्रकार का होगा
  • अब यहां पर आपको सभी स्वीकृतियों को देना होगा और प्रोसीड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • क्लिक करने के बाद इसका नया पेज खुल जाएगी जो कि,इस प्रकार का होगा
  • अब यहां पर मांगे जाने वाली सभी जानकारी को आपको भरना होगा और
  • अंत में,आपको सबमिट का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,जिसके बाद आपको आपका Login ID & Password मिल जाएगा,जिसे  सुरक्षित रखना होगा
  • पोर्टल पर सफलतापूर्वक पंजीकरण करने के बाद आपको फिर से पोर्टल पर लॉगिन करना होगा
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने  फॉर्म  खुल जायेगा जिसे आपको ध्यानपू्र्वक भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी दस्तावेजों को  स्कैन करके अपलोड  करना होगा और
  • अन्त मे,  सबमिट  के ऑप्शन  पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको  आवेदन स्लीप  मिल जायेगी जिसे आपको  प्रिंट  कर लेना होगा आदि।

अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से पूरी  आवेदन प्रक्रिया  के बारे मे बताया ताकि आप आसानी से  इस स्कॉलरशिप स्कीम  मे  आवेदन  कर सके और नौकरी प्राप्त कर सकें।

How To Check Your Name In List of Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation 2025?

आप सभी विद्यार्थी जो कि,  लिस्ट   अपना नाम चेक करना चाहते है तो आपको  इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation के तहत  लिस्ट  मे अपना   नाम चेक  करने के लिए करने के लिए सबसे पहले आपको इसके  Official Website  के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • होम – पेज पर आने के बाद आपको Report +   का टैब मिलेगा,
  • इसी टैब मे आपको List of Eligible Students  का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation 2025 

  • क्लिक करने के बाद आपके  सामने इसका एक नया पेज  खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • अब यहां पर आपको मांगी जने वाली जानकारीयों को दर्ज करना होगा औऱ  सर्च  के  ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपको आपके रिजल्ट को अपलोड  किया जाने का  स्टेट्स  दिखा दिया जायेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • अन्त, इस प्रकार आप आसानी से  अपना – अपना  स्टेट्स  चेक कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है  आदि।

उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से  कन्या उत्थान योजना  के तहत अपने – अपने  रिलज्ट अपलोड  किये जाने का  स्टेट्स  चेक कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

How To Check Kanya Utthan Yojana Payment Status 2025?

आप सभी विद्यार्थी जो कि,  लिस्ट   अपना नाम चेक करना चाहते है तो आपको  इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • Bihar Graduation Scholarship 50000 Online Apply 2024 का स्टेट्स चेक  करने के लिए करने के लिए सबसे पहले आपको इसके  Official Website  के होम – पेज पर आना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • होम – पेज पर आने के बाद आपको Report +   का टैब मिलेगा,
  • इसी टैब मे आपको Application Status का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके  सामने इसका एक नया पेज  खुलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा

Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation 2025 

  • अब यहां पर आपको मांगी जने वाली जानकारीयों को दर्ज करना होगा औऱ  सर्च  के  ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपको आपके रिजल्ट को अपलोड  किया जाने का  स्टेट्स  दिखा दिया जायेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –
  • अन्त, इस प्रकार आप आसानी से  अपना – अपना  स्टेट्स  चेक कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है  आदि।

उपरोक्त सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से  कन्या उत्थान योजना  के तहत अपने – अपने  स्टेट्स  चेक कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।

सारांश

इस में हमने आपको विस्तार से ना केवल यह बताया कि Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation 2025 के बारे मे नही बल्कि इसमे ऑनलाइन आवेदन (Mukhyamantri Kanya Utthan Yojana Graduation 2025 Yojana Online Apply  )करने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी पूरे विस्तार से प्रदान किये है और साथ मे यह भी जानकारी दिये है Mukhyamantri Kanya Utthan  क्या है और कौन -कौन इसमे आवेदन कर सकते है ताकि आप इसका उठा  सके ।

लेख के अन्त में हम, आपसे उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पंसद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस  आर्टिकल को  लाईक, शेयर व कमेंट   करेगें।

List of Students Click Here
Note : निचे दिए लिंक सभी पुराने है, अभी न्यू लिंक आया नही है |  Application Soon
Apply Link (Active Soon)  Link-1  || Link -2
Acknowledgement  Download
Click Here
Applicant Login Click Here
Forget User Id and Password Click Here
District Wise Total Student List Click Here
Check Application Status Click Here
Official Website Click Here

AFQ

mukhyamantri kanya utthan yojana 2024 graduation apply date

Coming Soon (university के द्वारा Date Upload नही किया गया है कोई Technical Issue से वेबसाइट खुल नही रहा है उम्मीद किया जा रहा है कि बहुत जल्दी ही Upload किया जाएगा।

2024 में बिहार स्नातक छात्रवृत्ति की अंतिम तिथि क्या है?

अभी ऑनलाइन आवेदन की शुरु नही किया गया है लेकिन उम्मीद किया जा रहा है कि जनवरी से शुरु कर दिया जाएगा ।

बिहार में ग्रेजुएशन के बाद 50000 कैसे प्राप्त करें?

Kanya Utthan Yojana Graduation Apply Online करने हेतु सबसे पहले आपको इसके Official Website पर जा कर आवेदन कर पैसा पा सकते है ।

बिहार में स्नातक 2024 के लिए छात्रवृत्ति क्या है?

इस योजना के तहत स्नातक पास करने पर 50,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जाता है आगे कि पढ़़ाई के लिए ।

BA की स्कॉलरशिप बिहार में कितनी आती है?

स्नातक पास ( BA , B.sc, B.com) करने पर 50,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जाता है

mukhyamantri kanya utthan yojana 2024 status

स्टेट्स चेक करने के लिए करने के लिए सबसे पहले आपको इसके Official Website -https://medhasoft.bih.nic.in/ जा कर देख सकते है।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान के लिए कौन पात्र है?

सभी आवेदक, छात्रा / कन्या होनी चाहिए, आवेदक छात्रा ने, बिहार के यूनिवर्सिटी या कॉलेज से ग्रेजुऐशन पास किया हो