One Nation One Subscription: यदि आप भी एक मेधावी विद्यार्थी या शोधकर्ता है जो कि, वैश्विक शोधकार्यो, पत्र – पत्रिकाओं सहित जर्नल्स का लाभ एक ही जगह पर घर बैठे प्राप्त करना चाहते है तो आपके लिए धमाकेदार खुशखबरी है कि, केंद्र सरकार ने, One Nation One Subscription को मंजूरी दे दी है जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी हम, आपको इस आर्टिकल मे प्रदान करेगें।
दूसरी तरफ हम, आपको बता दें कि, One Nation One Subscription की जानकारी के साथ ही साथ हम, आपको विस्तार से वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन क्या है? के साथ ही साथ One Nation One Subscription Portal के लाभोें सहित फायदों के बारे मे बतायेगें जिसके लिए आपको अन्त तक हमारे साथ बने रहना होगा तथा
आर्टिकल के अन्तिम चरण मे हम, आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आप आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।
One Nation One Subscription – Overview
Name of the Article | One Nation One Subscription |
Type of Article | Latest Update |
Article Useful For | All of Us |
1st Phase of ONOS Commence On | 1st January, 2025 |
Detailed Information of One Nation One Subscription? | Please Read the Article Completely. |
केंद्र सरकार ने स्टूडेंट्स के लिए दी ONOS को मंजूरी, जाने क्या है पूरी स्कीम और रिपोेर्ट – One Nation One Subscription?
हम, इस आर्टिकल मे आप सभी स्टूडेंट्स सहित युवाओं का हार्दिक स्वागत करते हुए आपको विस्तार से तैयार रिपोर्ट के बारे मे बताना चाहते है जिसके मुख्य बिंदु कुछ इस प्रकार से हैं –
One Nation One Subscription – संक्षिप्त परिचय
- अपने इस आर्टिकल की मदद से हम, आपको बताना चाहते है कि, भारत सरकार ने, आधिकारीक तौर पर ” वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन “ को मंजूरी दे दी है जिसका लाभ देश के लाखोें स्टूडेंट्स व युवाओं को प्राप्त होेगा और आप भी इस नई पहल की पूरी जानकारी व इसका लाभ प्राप्त कर सकें इसके लिए हम आपको विस्तार से One Nation One Subscription के बारे मे बतायेगें जिसके लिए आपको धैर्यपूर्वक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा।
One Nation One Subscription Kya Hai?
- यदि भी जानना चाहते है कि, One Nation One Subscription Kya Hai? है तो हम, आपको सरल से सरल भाषा मे बताते है कि, जिसके तहत One Nation One Subscription मुख्यतौर पर एक Worldwide Portal है जिसकी मदद से आप अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के सभी विद्धानों और शोधकर्ताओं के पत्रिकाओं व जर्नल्स का एक्सेस प्राप्त कर सकते है अर्थात् इस पोर्टल की मदद से आप आसानी से विश्वव्यापी शोधकर्ताओं के पतिकाओं व जनर्ल्स का लाभ प्राप्त कर सकते है।
वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन क्या है?
- संक्षिप्त रुप से कहें तो वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन मुख्यतौर पर एक ऐसा सब्सक्रिप्शन है जिसकी मदद से आप राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के शोधकार्यों, पत्रिकाओं और जर्नल्स को घर बैठे प्राप्त करके इनका सदुपयोग कर सकते है और अपना शैक्षणिक विकास सुनिश्चित कर सकते है।
One Nation One Subscription Kya Hai In Hindi – जाने क्या है मुख्य उद्धेश्य?
- यहां पर हम, आपको बताना चाहते है कि, देश के सभी मेधावी स्टूडेंट्स सहित शोधकर्ताओं को प्रेरित व प्रोत्साहित करने हेतु राष्ट्रीय स्तर पर One Nation One Subscription को लांच किया गया है जिसे कुल 2 चरणों मे लागू किया जाएगा जिसका मुख्य लक्ष्य देश के छात्राओं व शोधकर्ताओं के लिए विश्वव्यापी शोध पत्र, पत्रिकायें व जर्नल्स तक पहुंच को सुलभ बनाना है ताकि सभी विद्यार्थी व शोधकर्ता वैश्विक शोध पत्र, पत्रिकायें व जर्नल्स को पढ़कर उनका लाभ प्राप्त कर सकें औऱ अपना सतत विकास सुनिश्चित कर सकें, यही इसका मुख्य लक्ष्य है।
One Nation One Subscription Portal – लाभ व फायदें क्या है?
अब हम, आपको विस्तार से वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन पोर्टल की मदद से प्राप्त होने वाले लाभोें सहित फायदों के बारे मे बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –
- One Nation One Subscription Portal का लाभ देश के सभी IIT’s सहित उच्च शैक्षणिक संस्थानों के कुल 1.80 करोड़ विद्यार्थियोें को मिलेगा,
- सभी मेधावी स्टूडेंट्स व शोधकर्ताओं को इस One Nation One Subscription Portal की मदद से विश्वव्यापी 13,400 से ज्यादा जर्नल्स का लाभ मिलेगा जिनका वे सदुपयोग कर पायेगें,
- साथ ही साथ आपको बता दें कि, पोर्टल का सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि, 30 जानी – मानी अंतर्राष्ट्रीय प्रकाशकों / पब्लिशर्स की 13,000 से अधिक उच्च-प्रभाव वाली पत्रिकाओं / मैगजीन्स तक पहुँच प्रदान करेगा,
- इस पोर्टल पर IIT & NIT को मिलाते हुए कुल 6,300 संस्थानों को रजिस्टर्ड किया जाएगा और
- अन्त मे, आपको बता दें कि, यह पोर्टल पूरी तरह से डिजिटल होगा जहां से स्टूडेंट्स अंतरराष्ट्रीय स्तर के शोध और जर्नल्स का उपयोग अपने पढ़ाई के लिए कर पाएंगे आदि।
वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन स्कीम – जाने क्या है मुख्य व आकर्षक बातें?
अब यहां पर हम, आपको वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन योजना के कुछ अति महत्वपूर्ण व आकर्षक बातों के बारे मे बताना चाहते है जिसके मुख्य बिंदु कुछ इस प्रकार से हैं –
- केंद्र सरकार द्धारा वैश्विक विद्धानों के शोधकार्यो, पत्र – पत्रिकाओं सहित जर्नल्स तक देश के सभी मेधावी स्टूडेंट्स की पहुंच स्थापित करने के लिए कुल 3 सालोें के लिए वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन योजना को मंजूरी प्रदान की गई है,
- आपको बता दें कि, इस वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन योजना का संचलान मुख्य तौर पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( यूजीसी ) के तहत स्वायत्त अंतर-विश्वविद्यालय केंद्र के रुप मे स्थापित सूचना और पुस्तकालय नेटवर्क (INFLIBNET) द्धारा किया जाएगा,
- इस पोर्टल / योजना के मौलिक लक्ष्य की बात करें तो इसका मुख्य लक्ष्य – पूरे भारत में छात्रों और शोधकर्त्ताओं के लिये उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा तक पहुँच को लोकतांत्रिक बनाना है जिससे सीधे तौर पर विशेष रूप से टियर-2 और टियर-3 शहरों में रहने वाले लोगों को लाभ पहुँचेगा,
One Nation One Subscription – किन अन्तर्राष्ट्रीय पब्लिशर्स को शामिल किया गया है?
- ACM Digital Library
- American Chemical Society
- American Institute of Physics
- American Physical Society
- American Society for Microbiology
- Annual Reviews
- ASCE
- ASME
- Bentham Science
- BMJ Journals
- Cambridge University Press
- Cold Spring Harbor Laboratory Press
- Elsevier Science Direct
- ICE Publishing
- IEEE
- IndianJournals .com
- Institute of Physics
- Lippincott Williams & Wilkins (Wolters Kluwer)
- Oxford University Press
- Project Muse
- Springer Nature
- Taylor and Francis
- Wiley
- American Association for the Advancement of Science
- American Institute of Aeronautics and Astronautics (AIAA)
- American Mathematical Society
- Emerald Publishing
- Sage Publishing
- SPIE Digital Library और
- Thieme Medical Publisher आदि।
Time Line of One Nation One Subscription?
Events | Dates |
Committe of Secretaires ( CoS ) Chaired By Cabinet Secretary Approved the One Nation One Subscription Initiative | 2nd June, 20222 |
The Planning & Execution Committee ( PEC ) and the Cost Negotiation Committee ( CNC ) For ONOS Were Constituted | Aug, 2022 |
The CNC – ONOS, Under The Guidence of Core Committee Counducted The Four Rounds of Negotitations With Publisheres | December, 2022 To May, 2024 |
Expenditure Finance Committee ( EFC ) Memo For ONOS Was Approved In A Meeting of EFC Chaired By Secretary, Department of Expenditure | 08th November, 2024 |
Cabinet Note For ONOSd Was Approved | 25th November, 2024 |
1st Phase of ONOS Commence | 1st January, 2025 |
अन्त, इस प्रकार हमने आपको विस्तार से पूरी – पूरी रिपोर्ट की जानकारी प्रदान की ताकि आप पूरी – पूरी रिपोर्ट का लाभ प्राप्त कर सकें।
सारांश
इस आर्टिकल मे हमने आपको विस्तार से ना केवल One Nation One Subscription के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से रिपोर्ट के सभी मुख्य बिंदुओं की जानकारी प्रदान की ताकि आप पूरी – पूरी रिपोर्ट का लाभ प्राप्त कर सकें तथा
आर्टिकल के अन्तिम चरम मे हम, आपसे उम्मीद करते है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट करेगें।
क्विक लिंक्स
Official Website | Click Here |
FAQ’s – One Nation One Subscription
What is one nation one subscription scheme?
The Union Cabinet, chaired by Prime Minister Shri Narendra Modi, has approved One Nation One Subscription, a new Central Sector Scheme for providing country-wide access to scholarly research articles and journal publication. The scheme will be administered through a simple, user friendly and fully digital process.
Which ministry has one nation one subscription?
The Union Education Ministry on January 1 (Wednesday) launched the One Nation One Subscription (ONOS) programme. The scheme aims to provide easy access to scholarly research to students.