PM Internship Scheme 2025:- नमस्कार दोस्तो यदि आप 10वी 12वी और स्नातक पास है और नौकरी करना चाहते है तो हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी जी के द्वारा PM Internship Scheme की शुरुआत किया गया है जिसमे आप सभी को 1 साल की कार्य अनुभव देकर आप सभी को नौकरी पाने की एक शानदार मौका प्रदान किया जा रहा है और हम आपको अपने इस आर्टिकल मे PM Internship Scheme 2025 Apply Online के बारे पूरे विस्तार से जानकारी प्रदान करेगे कि आप सभी अपने घर बैठ कर इसमे आवेदन कर सकते है और इस योजना का लाभ पा सकते है ।
जैसा की आप सभी को पता है हमारे देश मे बेरोजगारी बढ़ रही है तो हमारे प्रधानमंत्री जी के द्वारा अपने देश की युवाओ की विकास और समृद्धि के उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है जिसमे हमारे युवाओ की नही बल्कि हमारे देश की भी आर्थिक विकास और आर्थिक समृद्धि होगी । इसमे 500 कंपनियों में 80,000 से अधिक पद प्रदान किया जा रहा है । यदि आप इसमे आवेदन करना चाहते तो अपने घर से ऑनलाइन की मदद से कर सकते है जिसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल मे दिया गया है ।
अंत इस आर्टिकल मे हम किन -किन बिन्दुओ पर चर्चा करेगे जैसे कि –PM Internship Scheme Kya Hai , PM Internship Scheme Eligibility , Benefits Of PM Internship ,Document , Important Date , Age Limit और PM Internship Scheme 2025 Registration इत्यादि के बारे मे पूरे विस्तार से इस आर्टिकल मे बात करेगे तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े ।
PM Internship Scheme 2025 Apply Online – Overview
Organization Name | Ministry Of Corporate Affairs |
Name of the Article | PM Internship Scheme 2025 |
Type of Article | Sarkari Yojana |
Objective | To Address Youth Unemployment By Providing Internship Opportunities |
Target | To provide internships to 1 crore young people over the next five years. |
Amount of Internship | ₹ 5,000 Per Month |
Training Duration | 12 months |
PM Internship Scheme 2025 Registration Mode | Online |
Application Fees | Nil /- |
Article Useful For | Students |
Official Website | pminternship.mca.gov. |
Detailed Information of PM Internship Scheme 2025 Apply Online ? | Please Read the Article Completely. |
PM Internship Scheme 2025 Registration Online -कैसे होगा सिलेक्शन? क्या है प्रोसेस, जानें
यदि आप भी चाहते है PM Internship Scheme 2025 मे ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो हम आपको पूरे विस्तार से जानकारी प्रदान करेगे कि आप इसमे कैसे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है तो इस आर्टिकल को ध्यान पढ़े ।
हम आपको बात दे कि PM Internship Scheme 2025 के तहत 5 साल मे देश के 1 करोड़ युवाओ को इंटर्नशिप देने का Target किया गया है और इसमे भारत सरकार के इस इंटर्नशिप प्रोग्राम से लिए चयनित अभ्यर्थियों को हर महीने 5,000 रुपये और साल में 6000 रुपये भी मिलेंगे।
नौकरी चाहने वालों को देश भर की शीर्ष कंपनियों में एक साल का मूल्यवान अनुभव प्रदान करने के लिए पीएम इंटर्नशिप योजना 2024 शुरू की है, जिससे उनके करियर की संभावनाओं को काफी बढ़ावा मिलेगा और इस प्रकार से वह कार्य अनुभव की मदद से नौकरी पा सकते है और हम आपको पूरे विस्तार से PM Internship Scheme 2025 In Hindi जानकारी प्रदान करेगे ताकि आप सभी इसमे आवेदन कर के इसका लाभ पा सके ।
अंत इल आर्टिकल के नीचे दिये लिंक पर क्लिक कर इसमे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है और इस PM Internship Scheme की लाभ उठा कर नौकरी पा सकते है ।
PM Internship Scheme In Hindi
यदि आप जानना चाहते है कि PM Internship Scheme Kya Hai तो हम आपको बता दे कि यह एक सरकारी योजना है जो कि केंद्र सरकार ने, राष्ट्रीय स्तर पर पी.एम इन्टर्नशिप पोर्टल स्कीम को लांच किया है। जिसमे बेरोजगार युवा को 12 महिने का कार्य अनुभव (Work experience ) करवाया जा रहा है जिसमे 500 कंपनियों में 80,000 से अधिक पद है जिसमे आप सभी 12 महिने Training कर के इन्टर्नशिप पा सकते है और इस इन्टर्नशिप की मदद से आप अपना करियर और नौकरी पा सकते है और आपको इस Training के दौरान हर महिने 5 हजार रुपये भी सरकार के द्वारा आप सभी को वित्तीय सहायता प्रदान किया जा रहा है ।
पीएम इंटर्नशिप योजना कब शुरू की गई थी?
हमारे देश के Finance Ministry निर्मला सीतारमण ने 2024 के बजट में युवाओं के हुनर को तराशने के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम का एलान किया था। यह योजना 3 अक्टूबर 2024 को शुरू हुई थी और सरकार का लक्ष्य दिसंबर तक 1 लाख उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करना है। इसमें युवाओं को 12 महीने की इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा।
PM Internship Scheme Real OR Fake In Hindi
यदि आप लोगो को संदेह है कि PM Internship Scheme यह रियल मे है या फिर फेक है तो हम आपको बता दे कि यह बिल्कुल एक रियल योजना है जो कि भारत सरकार के द्वारा चलाया गया है । अपने देश के बेरोजगार युवाओ के विकास के लिए आप इसमे 12 महिने की कार्य अनुभव प्रदान किया जा रहा है । जिसकी मदद से नौकरी पाने की संभावनाओं को काफी बढ़ावा मिलेगा और हम आपको साफ- साफ बता दे कि इसमे आपको नौकरी नही दिया जा रहा है बल्कि आपको एक इंटर्नशिप रुप मे काम करने मौका और कार्य अनुभव (Work experience ) दिया जा रहा है जो कि आप सभी करियर और नौकरी पाने काफि मदद करेगे ।
Recent Posts
PM Internship Scheme Stipend- कितने रुपयो की मिलेगी इन्टर्नशिप और कितना मिलेगा अनुदान?
साथ ही साथ हम, आप सभी युवाओं व स्टूडेंट्स को बताना चाहते है कि, PM Internship Portal Scheme 2024 के तहत प्रत्येक युवा को हर महिेने ₹5,000 रुपयो की इन्टर्नशिप राशि के साथ ही साथ पूरे ₹ 6,000 रुपयो का एकमुश्त अनुदान प्रदान किया जायेगा।
इंटननशिप की अवशध क्या है?
- पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत आपको 12 महिने ( एक साल ) की समय के लिए इंटर्नशिप की अवधि होगी ।
PM Internship Scheme Eligibility Criteria?
यदि आप PM Internship Scheme मे ऑनलाइन आवेनद करना चाहते है तो आपको कुछ योग्याताओ की पूर्ति करनी होगी जो कि इस प्रकार से नीचे पूरे विस्तार से बताया गया है ।
- आवेदक कि शैक्षिक योग्यता -आवेदकों को अपनी उच्चतर माध्यमिक शिक्षा (हाई स्कूल) पूरी करनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, उनके पास आईटीआई प्रमाणपत्र, पॉलिटेक्निक संस्थान से डिप्लोमा या बीए, बीएससी, बी.कॉम, बीसीए, बीबीए या बी.फार्मा जैसे क्षेत्रों में डिग्री होनी चाहिए।.
- आवेदक की आयु कम से कम 21 साल व ज्यादा से ज्यादा 24 साल के बीच होनी चाहिए,
- परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी ना करता हो,
- ना ही परिवार का कोई सदस्य आयकर देता हो,
- परिवार की सालाना आय ₹ 8 लाख रुपय से अधिक नहीं होनी चाहिए,
- आप किसी कोर्स या नौकरी के साथ ये अन्टर्नशिप नहीं कर पायेगेेें आदि।
Who Can Not Apply For PM Internship Scheme
यदि आप PM Internship Scheme मे ऑनलाइन आवेनद करना चाहते है तो नीचे दिया गया जानकारी को ध्यान से पढ़े ,तभी इसके लिए आवेदन आवेदन करेगे क्योकि पूरे विस्तार से Not Eligibility के बारे जानकारी प्रदान किया गया है ।
- वे आवेदक जिन्होंने IIT, IIM, National Law University, IISER, NIDs & IIIT से ग्रेजुऐशन किया है वे अप्लाई नहीं कर सकते है,
- जिन आवेदको के पास CA, CMA, CS, MBBS, BDS, MBA और अन्य मास्टर डिग्री धारक इस योजना में अप्लाई नहीं कर सकते है,
- वे युवा व आवेदक जो कि, केंद्र व राज्य सरकार के तहत अप्रैंटिश, इन्टर्नशिप या किसी अन्य प्रोग्राम का लाभ कर रहे है वे इस योजना मे अप्लाई नहीं कर सकते है,
- वे सभी आवेदक जिन्होंने National Apprenticeship Training Scheme ( NATS ) Or National Apprenticeship Promotion Scheme ( NAPS ) से अप्रैंटिसशिप का कोर्स कर चुके युवा अप्लाई नहीं कर सकते है,
- जिनके परिवार की सालाना आय ₹ 8 लाख रुपय से अधिक है वे अप्लाई नहीं कर सकते है और
- परिवार को कोई सदस्य यदि किसी सरकारी नौकरी मे है तो आप अप्लाई नहीं कर सकते है आदि।
PM Internship Documents Required In Hindi
PM Internship Scheme मे ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको कुछ दस्तावेजो की जरुरत होगी जो कि इस प्रकार से नीचे पूरे विस्तार से जानकारी प्रदान किया गया है और आप सभी इन सभी दस्तावेजो कि मदद से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ।
- आधार कार्ड
- शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- इमेल आइडी
- बैक खाता नंबर
- पासपोर्ट आकार की फोटो
- जाति प्रमाण पत्र
- आवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र इत्यादि
PM Internship Scheme Benefits & Advantages?
अब हम, आपको इस योजना के तहत प्राप्त होने वाले लाभों सहित फायदों के बारे मे बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –
- PM Internship Scheme का लाभ देश के सभी स्टूडेंट्स व युवाओं को प्रदान किया जाएगा,
- प्रधानमंत्री इन्टर्नशिप स्कीम के तहत
- देश के कुल 1 करोड़ युवाओं को आगामी 5 सालों मे टॉप 500 कम्पनियोें मे इन्टर्नशिप करने का सुनहरा अवसर प्रदान किया जायेगा,
- दूसरी तरफ आपको बता देें कि, PM Internship Portal Scheme 2024 के तहत प्रत्येक युवा को हर महिेने ₹5,000 रुपयो की इन्टर्नशिप राशि के साथ ही साथ पूरे ₹ 6,000 रुपयो का एकमुश्त अनुदान प्रदान किया जायेगा और
- सभी युवाओं के उज्जवल भविष्य का निर्माण किया जाएगा आदि।
उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से हमने आपको योजना के तहत प्राप्त होने वाले लाभों के बारे मे बताया ताकि आप इस योजना मे जल्द से जल्द अप्लाई करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।
PM Internship Scheme Important Date?
Events | Dates |
Online Application Starts From? | 12th October, 2024 |
Last Date of Online Application? | 25th October, 2024 |
New Last Extended Date of Online Application? | 15th November, 2024 |
PM Internship Scheme 2025 Registration | Coming soon |
PM Internship Scheme 2025 Apply Online
सभी युवा जो कि, पी.एम इन्टर्नशिप स्कीम 2024 मे अप्लाई करना चाहते है तो आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं-
स्टेप 1 – अपना अकाउंट बनायें
- PM Internship Schem Online Registration करने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट -pminternship.mca.gov.in पर जाना होगा ।
- अब आपको होम-पेज पर Youth Regisration Option पर क्लिक करना होगा ।
- जैसै की आप क्लिक करेगे तो आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा ।
- जैस हि आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करेगे आपके मोबाइल पर Otp आया होगा उसे आपको दर्ज करना होगा । ( आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए ।)
- आपको Procead Futher पर क्लिक करना होगा।
- जैसै ही आप क्लिक करेगे आपके सामने Enter Addhaar Number To Continue With Digilocker के माध्यम से करना होगा ।
- अप आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा ।
- फिर आपके मोबाइल पर एक Otp आया होगा उसे आपको दर्ज करना होगा
- अब आपको फिर से मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा ।
- और फिर से एक Otp आया होगा उसे आपको दर्ज करना होगा और Verify पर क्लिक करना होगा ।
- अब आप के सामने Digilocker Account Profile देखने को मिलेगा ।
- अब आपको इसके नीचे Purpose Option पर क्लिक करना होगा
- अब आपको Purpose Option के अंदर Educational पर क्लिक करना और Allow करना होगा ।
- अब आपको अपना New Passoword Set करना होगा । ( One Password Already On Yours Phone )
- इस प्रकार से अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगे और आपको इसे ध्यान से हर एक जानकारी सही -सही दर्ज करना होगा ।
- और Submit पर क्लिक करना होगा ।
- अंत इस प्रकार से आपका सफलतापूर्व Online Registration हो गया है ।
स्टेप 2 – पोर्टल मे लॉगिन करे
- अब आपको फिर से इसे होम-पेज पर जाना होगा ।
- और आपको होम-पेज पर लॉगिन पर क्लिक करना होगा ।
- और अपना Moblie Number & Passoword की मदद से लॉगिन करना होगा ।
- अपने मनचाहे कंपनियो मे आवेदन कर सकते है ,अपने शैक्षिक योग्यता के अनुसार।
- अब आपको Apply Now पर क्लिक करना होगा ।
- और आवेदन फॉर्म खुलेगा और आपको ध्यान से भरना होगा ।
- मांगे जाने वाले सभी डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करना होगा और
- अन्त में आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आवेदन की रसीद मिल जाएगी जिसे आपको प्रिंट कर लेना होगा आदि।
अंत आप सभी इस प्रकार से PM Internship Scheme Apply Online कर सकते है और इस योजना की लाभ उठाकर इन्टर्नशिप कर सकते है और अपना करियर बना सकते है ।
कितने कंपनियो मे एक बार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ?
हम आपको बात दे इसमे कोई निधार्रित नही किया गया है कि आप सभी एक बारे मे कितने कंपनियो मे इन्टर्नशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है तो आप अपने मनचाहे कंपनियो मे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिसमे आप सभी ऑनलाइन आवेदन करने योग्यता रखते है और कंपनियो आपको खुद आपके योग्यताओ की अनुसार आपको इन्टर्नशिप करने का मौका देगे ।
क्या इंटर्नशिप के दौरान अवकाश ले सकते है
हां आप इन्टर्नशिप के दौरान अवकाश ले सकते लेकिन सिर्फ आपको 2 महिने की अवकाश दिया जाएगा और इस अवकाश के समय आपको वित्तीय सहायता नही प्रदान किया जाएगा । इसमे आप किस प्रकार के अवकाश ले सकते है जैसे कि – बीमारी अवकाश ,आस्तिकता अवकाश और अन्य अवकाश इत्यादि ।
सारांश
इस में हमने आपको विस्तार से ना केवल यह बताया कि PM Internship Scheme के बारे मे नही बल्कि इसमे ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी पूरे विस्तार से प्रदान किये है और साथ मे यह भी जानकारी दिये है यह योजना क्या है और कौन -कौन इसमे आवेदन कर सकते है और नही ताकि आप इसका उठा कर अपना करियर बना सके ।
लेख के अन्त में हम, आपसे उम्मीद है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पंसद आया होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट करेगें।
Superb Link
Online Apply | Click Here |
Online Registration | Click Here |
Official Website | Click Here |
FAQ
pm internship scheme eligibility criteria
आवेदकों को अपनी उच्चतर माध्यमिक शिक्षा (हाई स्कूल) पूरी करनी चाहिए। इसके अतिरिक्त, उनके पास आईटीआई प्रमाणपत्र, पॉलिटेक्निक संस्थान से डिप्लोमा या बीए, बीएससी, बी.कॉम, बीसीए, बीबीए या बी.फार्मा जैसे क्षेत्रों में डिग्री होनी चाहिए।.
क्या इंटर्न छुट्टी के लिए पात्र हैं?
हां आप इन्टर्नशिप के दौरान अवकाश ले सकते लेकिन सिर्फ आपको 2 महिने की अवकाश दिया जाएगा इसमे आप किस प्रकार के अवकाश ले सकते है जैसे कि – बीमारी अवकाश ,आस्तिकता अवकाश और अन्य अवकाश इत्यादि ।
pm internship scheme eligibility age limit
18 to 21 year
pm internship scheme 2024 last date
15th November, 2024
PM Internship Scheme 2025 Registration Online
Coming Soon
इंटर्नशिप में कितना पैसा मिलता है?
PM Internship Portal Scheme 2024 के तहत प्रत्येक युवा को हर महिेने ₹5,000 रुपयो की इन्टर्नशिप राशि के साथ ही साथ पूरे ₹ 6,000 रुपयो का एकमुश्त अनुदान प्रदान किया जायेगा
What is the duration of PM internship?
12 Months ( 1 Year )
pm internship scheme real or fake
PM Internship Scheme बिल्कुल एक रियल योजना है जो कि भारत सरकार के द्वारा चलाया गया है । अपने देश के बेरोजगार युवाओ के विकास के लिए आप इसमे 12 महिने की कार्य अनुभव प्रदान किया जा रहा है ।
Website