Ration Card eKyc Online Kaise Kare (Free) : अब घर बैठे अपने मोबाईल से करें राशन कार्ड ई केवाईसी, जाने क्या है पूरी प्रक्रिया?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (250K+) Join Now

Ration Card eKyc Online Kaise Kare (Free) : दोस्तों क्या आप भी राशन कार्ड में EKYC नहीं किया है और आप इधर – उधर भाग – दोड़ कर रहे है, तो ऐसे में हम आपके लिए इस आर्टिकल में खुश – खबरी लेकर आयें है, कि अब आप आसानी से घर बैठे अपने मोबाईल फोन से अपने राशन कार्ड में EKYC कर सकतें है, क्योंकि  अभी – अभी UPDATE आया है कि अबओं  राशन कार्ड उपभोक्ताका चेहरे से होगा सत्यापन, इस आर्टिकल में जानेंगे Ration Card EKyc Update के बारे में पूरी जानकारी। 

दोस्तों यदि आप अपना Ration Card eKyc Online करना चाहते है, तो हमारा ये आर्टिकल सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है, जिसमे कि  हम आपको विस्तार से Ration Card eKyc Online Kaise Kare के बारे में जानकारी बताएंगे, जिसके जरिए आप अपनी पलकों को झपका कर अपना Ration Card eKyc आसानी से  कर पाओगे। जिसके लिए आपको इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक अंतिम तक पढ़ना होगा, ताकि आप आसानी से Ration Card eKyc के बारे में पूरी – पूरी जानकारी जान सकें।

दूसरी तरफ हम आपको बता देते है कि, Ration Card eKyc Online Kaise Kare इसके लिए आपके आधार कार्ड में मोबाईल नंबर का लिंक्ड का होना जरूरी है, ताकि आप आसानी से आप Ration Card eKyc को कर सकें। और आप इसका पूरा लाभ प्राप्त कर सकें।

आर्टिकल के अन्तिम चरण मे हम, आपको महत्व पूर्ण लिंक  प्रदान करेगें ताकि आप इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।

Ration Card eKyc Online Kaise Kare

Ration Card eKyc Online Kaise Kare – Overview

Name of the App Aadhar Face RD & Mera E kyc App
Name of the Article Ration Card eKyc Online Kaise Kare?
Type of Article Latest Update
Mode of E KYC Online
Charges NIl
Last Date of Ration Card eKyc ? As Per Your State Government Instructions
Detailed Information of Ration Card eKyc Online Kaise Kare? Please Read The Article Completely.

अब घर बैठे अपने मोबाईल से करें राशन कार्ड ई केवाईसी, जाने क्या है पूरी प्रक्रिया? – Ration Card EKyc Online Kaise Kare?

दोस्तों अभी का डिजिटल समय में राशन कार्ड बनाना हुआ आसान, अब आपको कही भी दोड़-भाग या डीलर के पास जाने कि कोई आवश्यकता नहीं है, जी हाँ दोस्तों अब आप अपने से घर बैठे आसानी से अपने मोबाईल फोन से Ration Card EKyc कर पाएंगे।

इस आर्टिकल के सहायता से हम आपको Ration Card eKyc Online Kaise Kare करने कि पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप में विस्तार से प्रदान करेंगे, ताकि आप आसानी से राशन कार्ड का EKYC कर सकें। जिसके लिए आपको इस आर्टिकल को ध्यान पूर्वक और शांति पूर्वक अंतिम तक पढ़ना होगा, ताकि आप पूरी – पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें।

Ration Card EKyc – बड़ी अपडेट 

  • जो उपभोक्ता पहले अंगूठे से पहचान नही करा पा  रहे थे – वे अब अपने चेहरे (FACE) कि पहचान से सत्यापन कर सकेंगे।
  • जिनके फिंगर प्रिन्ट काम नहीं करते थे ( जैसे  – बुजुर्गों व बच्चों ) – वे अब आसानी से face ( चेहरा ) सत्यापन कर पाएंगे।
  • 31 मार्च तक E-KYC प्रक्रिया को सत्यापन नहीं करने वाले को राशन कार्ड से उसका नाम हत्या दिया जाएगा।
  • अब उपभोक्ता अपने मोबाईल से E-KYC प्रक्रिया खुद से APP डाउनलोड करके पूरी कर सकतें है।
  • 1.87 करोड़ लोग E-KYC सत्यापन के लिए बाकी है, उन्हे जल्द से जल्द ये प्रक्रिया को पूरी कर ले।

सरकार चाहते है कि सभी राशन उपभोक्ताओं समय से पहले E- KYC कर लें, ताकि कोई भी उपभोक्ता अनाज से वंचित न रहे। दूसरी तरफ दोस्तों हम आपको इस आर्टिकल में बता दे कि Ration Card eKyc Online Kaise Kare इसके लिए आपको हमारे बताए जाने वाले ऑनलाइन प्रक्रिया को स्टेप – बाय – स्टेप  पूरी प्रक्रिया को अपनाना होगा, जिससे आपको पूरी – पूरी जानकारी प्राप्त हो सकें और अपना – अपना Ration Card Download कर सकें।

Read Also – ONGC AEE Recruitment 2025: ओएनजीसी मे आई एईई की नई भर्ती, जाने क्या है पूरी भर्ती और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया?

Step By Step Online Process of Ration Card eKyc Online Kaise Kare?

राशन कार्ड E-KYC के लिए आपको ऑनलाइन के द्वारा कुछ स्टेप को कुछ इस प्रकार का फॉलो करना होगा – 

STEP – 1 

Aadhar Face RD App को डाउनलोड व इंस्टॉल करें –

  • Ration Card eKyc Online Kaise Kare इसके लिए सबसे पहले आपको Aadhar Face RD App को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड व इंस्टॉल करना होगा, कुछ इस प्रकार – Ration Card eKyc Online Kaise Kare

अब इस APP को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करके रख लेना है ।

STEP – 2

Mera e KYC App को डाउनलोड व इंस्टॉल करें –

  • Ration Card eKyc Online Kaise Kare इसके लिए एक बार फिर आपको गूगल प्ले स्टोर से सर्च बॉक्स में Mera e KYC App टाइप करके सर्च करना होगा,
  • सर्च करने के बाद अब आपको app आपके स्क्रीन पर दिख जाएगा और आपको डाउनलोड व इंस्टॉल कर लेना होगा, कुछ इस प्रकार – Ration Card eKyc Online Kaise Kare
  • अब आपको Mera e KYC App को अपने स्मार्टफोन में ओपन करना होगा, जिसके बाद आपको कुछ इस प्रकार का दिखेगा –Ration Card eKyc Online Kaise Kare
  • अब यह पर आपको अपने स्टेट को सिलेक्ट करना होगा,
  • राज्य का सिलेक्ट के बाद अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का आएगा –  Ration Card eKyc Online Kaise Kare
  • अब आपके अपने आधार कार्ड का नंबर को दर्ज करना है और Generate OTP के बटन पर क्लिक कर देना है ,
  • क्लिक करने के बाद अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का ओपन होके आएगा – Ration Card eKyc Online Kaise Kare
  • अब आपको इसमे आधार से लिंक मोबाईल नंबर में 6 अंकों का otp sms  के द्वारा आएगा उसको आपको बॉक्स में भरना होगा, और captcha code को देख कर enter captcha वाले बॉक्स पर दर्ज कर देना होगा ,
  • इतना करने के बाद अब आपको submit के बटन पर क्लिक कर देना होगा।
  • क्लिक करने के बाद अब आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज आएगा – Ration Card eKyc Online Kaise Kare
  • अब आपको यहां  Face e KYC का ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका Consent Pop Up ओपन होगा जिसे आपको accept देनी होगी,
  • इसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा – Ration Card eKyc Online Kaise Kare
  • अब आपको सबसे नीचे यहां पर प्रोसीड  के बटन पर क्लिक कर देना होगा,
  • क्लिक करने के बाद अब आपको स्मार्ट फोन में Installed Aadhar Face RD App वापस जाना होगा, उसको ओपन करने के बाद कुछ इस प्रकार का आएगा – Ration Card eKyc Online Kaise Kare
  • अब आपको अपने चेहरे ( face ) को सही से रखना होगा,
  • इसके बाद आपको एक से दो बार अपने आँख के पलकों को झपकना होगा, जिसके बाद ये लाल गोल अपने आप हरा हो जाएगा –
  • और आपके सामने इसका पॉप अप खुल कर आ जाएगा, कुछ इस प्रकार –
    Ration Card eKyc Online Kaise Kare 9
    Ration Card eKyc Online Kaise Kare 9
  • अंतिम में आपका इस प्रकार का प्रक्रिया से EKYC सफलता पूर्वक हो जाएगा आदि। 

इस तरीके से अपने -अपने राशन कार्ड का EKYC कि प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप से ऑनलाइन E-KYC आसानी से कर सकतें है ।

महत्व पूर्ण लिंक्स 

Aadhar Face RD App डाउनलोड व इंस्टॉल करें
 Mera e KYC App  डाउनलोड व इंस्टॉल करें 

निष्कर्ष :

दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल में राशन कार्ड कि सबसे बड़ी नए अपडेट के बारे में बताएं है,  हम सिर्फ आपको विस्तार से Ration Card eKyc Online Kaise Kare के बारे में ही नहीं बल्कि, Ration Card eKyc से जुड़ी सभी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में बताएँ है, ताकि आप आसानी से अपने -अपने राशन कार्ड का E-KYC कर सकें और इसका पूरा लाभ प्राप्त कर सकें
आर्टिकल के अन्तिम चरण मे हम, आपसे उम्मीद करते है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा जिसके लिए आफ हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट करेगें।