SECR Apprentices Recruitment 2025: 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए रेलवे अप्रेंटिस में नौकरी करने का बढ़िया मौका

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (250K+) Join Now

SECR Apprentices Recruitment 2025: क्या आप रेलवे में अप्रेंटिस पद के नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए यह बेहतरीन समय है। South Eastern Central Railway (SECR) द्वारा अप्रेंटिस पद के लिए हजार से भी ज्यादा वैकेंसी निकल गया है अगर आप लोग रेलवे द्वारा रिलीज किया गया अप्रेंटिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आज का यह जानकारी आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

आज के इस SECR Apprentices Recruitment 2025 जानकारी को आपको शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना चाहिए क्योंकि इसमें हमने रिक्वायरमेंट के तहत जरूरी सभी जानकारियां देने की कोशिश किया है। अंत में आवेदन करने के प्रक्रिया से लेकर आवेदन करने का सीधा लिंक भी प्रोवाइड कर दिया है ताकि आपको आवेदन करने में कोई परेशानी ना आए। तो चलिए शुरू करते हैं और

जान लेते हैं South Eastern Central Railway (SECR) अप्रेंटिस रिक्रूटमेंट के तहत आवेदन कैसे कर सकते हैं और इसमें आवेदन करने के लिए क्या-क्या योग्यताओं की जरूरत है।

SECR Apprentices Recruitment 2025 All Details

Name of the Railway (रेलवे का नाम) South Eastern Central Railway (SECR)
Article Name (लेख का नाम) SECR Apprentices Recruitment 2025
Type of Article (लेख का प्रकार) Latest Job (नवीनतम नौकरी)
Eligible Applicants (योग्यता) All India Applicants Can Apply (सभी भारत के आवेदक आवेदन कर सकते हैं)
Total Vacancies (कुल रिक्तियां) 1,003
Application Mode (आवेदन मोड) Online (ऑनलाइन)
Start Date (शुरुआत तिथि) 03rd March, 2025
Last Date (अंतिम तिथि) 02nd April, 2025

 

हमारे इस वेबसाइट में हम हर रोज आप लोगों के लिए नए-नए रिक्रूटमेंट और लेटेस्ट अपडेट लाने की कोशिश करते हैं। ताकि हर दिन आप इन अपडेट की सहायता से अपने नए दिन की शुरुआत कर सके। वैसे ही आज आप लोगों के लिए एक नया रिक्रूटमेंट का जानकारी लेकर हाजिर हो चुके हैंजो की है SECR Apprentices Recruitment 2025 का भर्ती नोटिफिकेशन। इस रिक्रूटमेंट के तहत 1000+ पदों पर नए अप्रेंटिस भर्ती किया जाएगा।

तो अगर आप भी 10वीं पास है तो आप इस जानकारी को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ना। अगर एक भी पॉइंट अपने मिस कर दिया तो आपका एप्लीकेशन कैंसिल हो सकता है। अधिक जानकारी के लिए आपको बता दूं कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अगर आप आपके अंदर कोई भी डाउट रहता है तो आप SECR Apprentices Recruitment Official Notification 2025 को एक बार जरूर पढ़ लेना उसके बाद ही इस पद के लिए आवेदन प्रक्रिया आगे बढ़ाना।

Read Also: Top 10 Career Options After 10th Without Science in 2025: 10वीं के बाद कम खर्च में बेहतरीन करियर बनाएं और जल्दी जॉब पाएं!

Trade-Wise Vacancy Details (DRM Office, Raipur Division)

 

Trade Name (ट्रेड का नाम) Total Vacancies (कुल पद)
Welder (वेल्डर) 185
Turner (टर्नर) 14
Electrician (इलेक्ट्रिशियन) 199
Stenographer (Hindi) (स्टेनोग्राफर हिंदी) 08
Stenographer (English) (स्टेनोग्राफर अंग्रेजी) 13
Health & Sanitary Inspector (हेल्थ एंड सेनेटरी इंस्पेक्टर) 32
COPA (कोपा) 10
Machinist (मशीनिष्ट) 12
Mechanical Diesel (मेकेनिकल डीजल) 34
Mechanical Refrigerator & AC (मेकेनिकल रेफ्रिजरेटर एंड ए.सी.) 11
Blacksmith (ब्लैकस्मिथ) 02
Hammerman (हैमरमेन) 01
Mason (मेसन) 02
Pipe Fitter (पाइप लाइन फीटर) 02
Carpenter (कारपेंटर) 06
Painter (पेंटर) 06
Electronics Mechanic (इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक) 03
Total (कुल पद) 734

 

Trade-Wise Vacancy Details (Wagon Repair Shop, Raipur)

 

Trade Name (ट्रेड का नाम) Total Vacancies (कुल पद)
Fitter (फिटर) 110
Welder (वेल्डर) 110
Machinist (मशीनिष्ट) 15
Stenographer (Hindi) (स्टेनोग्राफर हिंदी) 01
Stenographer (English) (स्टेनोग्राफर अंग्रेजी) 01
Turner (टर्नर) 14
Electrician (इलेक्ट्रिशियन) 14
COPA (कोपा) 04
Total (कुल पद) 269

 

Read Also: Free Pan Card Apply Online 2025: अब घर बैठे 10 मिनट मे अपने से बनायें अपना फ्री पैन कार्ड, जाने क्या है पूरी प्रक्रिया?

Read Also: RRB Group D Admit Card 2025 Download Link (Soon); Exam Date, Eligibility; Important Guidelines

पात्रता मापदंड (Eligibility Criteria)

 

Qualification (योग्यता) Details (विवरण)
Educational Qualification (शैक्षिक योग्यता) 10+2 system (10वीं पास) & ITI in relevant trade (आईटीआई उत्तीर्ण)
Minimum Age (न्यूनतम आयु) 15 Years (15 वर्ष)
Maximum Age (अधिकतम आयु) 24 Years (24 वर्ष)

महत्पूर्ण तारीख (Important Dates)

 

Event (घटना) Date (तारीख)
Online Application Starts (ऑनलाइन आवेदन शुरू) 03rd March, 2025
Last Date to Apply (अंतिम तिथि) 02nd April, 2025

 

SECR Apprentices Recruitment 2025 Online Apply Process

अगर आप 10वीं पास है और रेलवे के इस SECR Apprentices Recruitment 2025 के तहत ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए इन स्टेप्स को फॉलो करना बेहद जरूरी है इन स्टेप्स को फॉलो करके आप ऑनलाइन घर बैठे ही आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको NAPS पोर्टल के होम पेज पर जाना होगा।

SECR Apprentices Recruitment 2025: दसवीं पास उम्मीदवारों के लिए रेलवे अप्रेंटिस में नौकरी करने का बढ़िया मौका, इस रिक्रूटमेंट के तहत सारी जानकारी बस एक क्लिक में

  • ऑफिशल पोर्टल पर जाने के बाद आपको लोगों या रजिस्टर के ऑप्शन से रजिस्टर ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अगर आपने इस वेबसाइट पर पहले से रजिस्टर किया हुआ है तो आप लोगों ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलने के बाद आपको ध्यानपूर्वक सभी डिटेल्स भरना होगा।
  • सभी डिटेल्स भरने के बाद अंत में आपको सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके पास Login ID और Password आ जाएगा जिससे आप पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं।

SECR Apprentices Recruitment 2025

  • पोर्टल पर लोगिन करने के बाद आप Application Form ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने Application Form खुल जाएगा।
  • Application Form में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा और इसके बाद मांगी गई सभी दस्तावेजों को भी स्कैन करके अपलोड करना होगा।
  • सभी जानकारी और दस्तावेज अपलोड होने के बाद आप अंत में फाइनल सबमिट करने के बाद आपको एक रिसिप्ट कॉपी मिलेगा।
  • रिसिप्ट कॉपी को अपने पास रखें क्योंकि इस रिसिप्ट कॉपी की मदद से इन फ्यूचर आप अपने एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं।

Conclusion 

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम रेलवे के SECR Apprentices Recruitment 2025 के नोटिफिकेशन को विस्तार से बताने की कोशिश किया है जहां हम आपको एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया एज लिमिट टोटल वैकेंसी और ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस इत्यादि सारी जानकारी दे दिया है। हम हर रोज ऐसे ही नए-नए रिक्रूटमेंट और लेटेस्ट जॉब अपडेट हमारे इस वेबसाइट में अपडेट देने की कोशिश करते हैं तो अगर आप हर रोज नए-नए लेटेस्ट रिक्रूटमेंट और जब अपडेट पाना चाहते हैं तो हमारे इस वेबसाइट के साथ बने रहिए और आज का यह पोस्ट अगर आपको अच्छा लगता है तो आप इस पोस्ट को अपनेपांच दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Important Links

Our Homepage Click Here
Direct Apply Online In SECR Apprentices Recruitment 2025 Click Here
Direct LInk To Download Official Advertisement of SECR Apprentices Recruitment 2025 Click Here