UGC PhD Award: क्या भी शोध करते है और आप चाहते है कि, आपके शोध को सम्मान व पुरस्कार मिले तो इसके लिए यूजीसी द्धारा यूजीसी पीएचडी अवार्ड पोर्टल को लांच किया है जिसको लेकर हमने रिपोर्ट तैयार किया है और इसीलिए हम, आपको इस आर्टिकल मे विस्तार से UGC PhD Award के बारे मे बतायेगें।
दूसरी तरफ हम, आपको बता दें कि, UGC PhD Award पोर्टल पर कितने थीसिस को नामांकित किया जाएगा और किन विषयो से किया जाएगा व साथ ही साथ पोर्टल को लांच करते हुए यूजीसी चैयरमैन ने क्या कहा है आदि की जानकारी आपको इस आर्टिकल मे प्रदान की जाएगी तथा
आर्टिकल के अन्तिम चरण मे हम, आपको क्विक लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आप आसानी से इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें।
UGC PhD Award – Overview
Name of the Article | UGC PhD Award |
Type of Article | New Update |
Name of Commission | University Grants Commission |
Name of the Portal | UGC Ph.D Award Portal |
Detailed Information of UGC PhD Award? | Please Read The Article Completely. |
यूजीसी ने दिया नए साल पर स्टूडेंट्स को बड़ा तोहफा, पीएचडी पोर्टल हुआ लांच, जाने क्या है पूरी रिपोर्ट – UGC PhD Award?
अपने इस आर्टिकल मे हम, आप सभी पाठको सहित युवाओं का हार्दिक स्वागत करते हुए आपको विस्तार से यूजीसी पीएचडी अवार्ड नामक रिपोर्ट के बारे मे बताना चाहते है जिसके मुख्य बिंदु कुछ इस प्रकार से हैं –
UGC PhD Award – संक्षिप्त परिचय
- हम इस आर्टिकल मे आप सभी पाठको सहित युवाओं का स्वागत करते हुए आपको बताना चाहते है कि, नए साल के उत्साहवर्धक अवसर पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग अर्थात् यूजीसी द्धारा स्टूडेंट्स को बड़ा सौगात देते हुए ” पीएचडी अवॉर्ड पोर्टल “ को लांच किया है जिसको लेकर हमने UGC PhD Award नामक रिपोर्ट तैयार किया है जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी हम, आपको इस आर्टिकल मे प्रदान करेगें जिसके लिए आपको धैर्यपूर्वक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा।
इनोवेशन को बढ़ावा और अच्छी व बेहतरीन शोधकर्ता रिसर्चर्स को मिलेगा पुरस्कार – पीएचडी उत्कृष्टता अवॉर्ड
- ताजा मिली जानकारी के अनुसार, हम आपको बताना चाहते है कि, यूजीसी द्धारा आधिकारीक तौर पर बीते बुधवार के दिन पीएचडी उत्कृष्टता अवॉर्ड को लांच किया गया है जिसका मुख्य लक्ष्य ना केवल शोध के क्षेत्र मे इनोवेशन को बढ़ावा देना है बल्कि अच्छी और बेहतरीन शोध करने वाले शोधकर्ताओंं को भी इस पोर्टल की मदद से पुरस्कृत किया जाएगा।
क्या है इस UGC PhD Award Portal का फुल फॉर्म?
- दूसरी तरफ हम, आपको बताना चाहते है कि, UGC PhD Award Portal का फुल फॉर्म मुख्य रुप से Ph.D Excellence Citation Portal है जिसकी मदद से अब शोधकर्ताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
हर साल कितने थीसिस का होगा नामांकन और किन विषयो से होगा थीसिस का नामांकन?
- यहां पर हम, आपको बताना चाहते है कि, UGC PhD Award Poral पर हर साल यूनिवर्सिटी द्धारा ज्यादा से ज्यादा 5 थीसिस को ही नामांकित किया जा सकता है व
- आपको बता दें कि, 5 विषयो – साईसेंज ( एग्रीकल्चरल साईसेंज व मेडिकल साईेंसेंज आदि ), इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, सोशल साईसेंज ( ऐजुकेशन एंड ह्यूमैनिटीज ), इंडियन लैंग्वेज व कॉमर्स एंड मैनेजमेंच मे से प्रत्येक विषय से एक – एक थीसिस को नामांकित किया जाएगा।
यूजीसी पीएचडी अवार्ड पोर्टल को लांच करते हुए यूजीसी चैयरमैन ने क्या कहा?
- साथ ही साथ हम, आपको बताना चाहते है कि, UGC PhD Award Portal को लांच करते हुए यूजीसी चैयरमैन श्री. जगदीश कुमार जी ने, कहा है कि, ” आज से विश्वविद्यालय यूजीसी पोर्टल पर अपने सर्वश्रेष्ठ शोध को नामांकित कर सकते है। हमने पहले ही सभी विश्वविद्यालयो को इस कार्यक्रम के बारे मे सूचित कर दिया है और उनके अपने सर्वश्रेष्ठ शोधों को पहचान करने और उन्हें नामांकित करने का आग्रह किया है। “
- वहीं यूजीसी चैयरमैन ने कहा है कि, ” हमने पहले ही सभी विश्वविद्यालयो को पत्र लिखकर उनसे अपने विश्वविद्यालय मे सर्वेश्रेष्ठ शोध की पहचान करने और उन्हें यूजीसी पोर्टल पर नामांकित करने का अनुरोध किया है।
किन यूनिवर्सिटीज के शोधकर्ता कर सकते है अपने शोध को नामांकित?
- यहां पर हम, आपको बता दें कि, UGC PhD Award Portal पर केंद्र विश्वविद्यालय, राज्य विश्वविद्यालय, निजी विश्वविद्यालय व डिम्ड यूनिवर्सिटी अपने थीसिस को नामांकित कर सकते है।
किन 5 स्ट्रीम्स / विषयो से चुनी जाएगी टॉप 10 थीसिस?
- साईसेंज ( एग्रीकल्चरल साईसेंज व मेडिकल साईेंसेंज आदि ),
- इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी,
- सोशल साईसेंज ( ऐजुकेशन एंड ह्यूमैनिटीज ),
- इंडियन लैंग्वेज व
- कॉमर्स एंड मैनेजमेंच आदि।
उपरोक्त सभी बिंदुओं की मदद से हमने आपको विस्तार से पूरी – पूरी रिपोर्ट की जानकारी प्रदान की ताकि आप पूरी – पूरी रिपोर्ट का लाभ प्राप्त कर सकें।
सारांश
इस आर्टिकल मे हमने आपको विस्तार से ना केवल UGC PhD Award के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से यूजीसी पीएचडी अवार्ड पोेर्टल को लेकर जारी न्यू अपडेट्स के बारे मे बताया ताकि आप पूरी – पूरी रिपोर्ट का लाभ प्राप्त कर सकें तथा
आर्टिकल के अन्तिम चरम मे हम, आपसे उम्मीद करते है कि, आपको हमारा यह आर्टिकल बेहद पसंद आयो होगा जिसके लिए आप हमारे इस आर्टिकल को लाईक, शेयर व कमेंट करेगें।
क्विक लिंक्स
Visit Our Official Website | Click Here |
FAQ’s- UGC PhD Award
What is the UGC award for PhD?
Accordingly, in an effort to promote good quality research in Indian Universities, the UGC has instituted the “Ph. D. Excellence Citation” to identify and felicitate the winners from different streams annually.
How much is the UGC PhD scholarship?
₹ 37,000 (from ₹ 31,000)